आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
'जिस प्रकार सूर्य अकेले इस सारे ब्रह्माण्ड को प्रकाशित करता है, उसी प्रकार शरीर के भीतर स्थित एक आत्मा सारे शरीर को चेतना से प्रकाशित करता है. जो लोग अपने मन को परमात्मा में एकाग्र करते हैं और अत्यन्त श्रद्धा पूर्वक परमात्मा की पूजा करने में सदैव लगे रहते हैं, वे परम सिद्ध माने जाते हैं. जिससे किसी को कष्ट नहीं पहुंचता तथा जो अन्य किसी के द्वारा विचलित नहीं किया जाता, जो सुख-दुख में, भय तथा चिन्ता में समभाव रहता है, वह ईश्वर को अत्यंत प्रिय है'.
Aaj Ka Panchang 28 October: आज भूल से भी ना करें ये काम, जानें शुभ चौघड़िया, मूल और शुभ अंक
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गई
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस सीएम की घोषणाओं को मुद्दा बनाती दिख रही है. खासतौर से उन क्षेत्रों में जहां कांग्रेस से टूटकर आए कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ा था. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले माह से एक बार फिर विभागवार समीक्षा बैठक शुरू करने जा रहे हैं. इन बैठकों में विभागवार सीएम की घोषणाओं पर किए गए अमल को लेकर भी विभागों से पूछा जाएगा.
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में मिली सफलता का स्वाद चख चुकी ओवैसी की पार्टी ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए हैदराबादी बिरयानी (owaisi biryani politics mp) का सहारा लेगी. जी हां (aimim mission 2023 strategy) एमपी में 2023 के चुनाव को देखते हुए AIMIM ने अपने कार्यकर्ताओं को हैदराबाद बिरयानी बनाने के लिए बावर्चियों को बुक करना शुरू कर दिया है.
छिंदवाड़ा की सीमा से भी अब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बाघों के दीदार हो सकेंगे. इसके लिए 1 नवंबर से छिंदवाड़ा जिले की सीमा में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का नया गेट पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. दरअसल जिले के तामिया देलाखारी की तरफ बफर जोन का एक गेट बनाया गया है. पर्यटकों की सुविधा के लिए इसे 1 नवंबर को ओपन किया जाएगा.
कांग्रेस के कई नेता खंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें नवंबर महीने में भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश पहुंचेगी. वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा से बौखला गई है.
Gondwana Express ट्रेन के कोच से अचानक निकला धुआं, यात्रियों में हड़कंप, करीब 30 मिनट रुकी रही गाड़ी
जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के बी-3 कोच के नीचे से धुआं निकलने लगा. यह हादसा कटनी स्टेशन के आगे हरदुआ स्टेशन गुजरने के बाद हुआ. धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. वहीं करीब आधे घंटे तक ट्रेक पर ट्रेन रूकी रही.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा
देश में छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं.
TRS विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में केस दर्ज, किशन रेड्डी ने सीएम पर उठाए सवाल
हैदराबाद के रंगारेड्डी में एक फार्महाउस पर पुलिस छापेमारी के संबंध में टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी की शिकायत के बाद गुरुवार को तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मोइनाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. टीआरएस का आरोप है कि इनका कनेक्शन भाजपा से है.
यूरोपीय संघ ने 2035 से पेट्रोल, डीजल की नई कारों पर प्रतिबंध को मंजूरी दी
यूरोपीय संघ ने 2035 से नई पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून पर समझौता किया, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना है.
IND vs NED : भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और रोहित, कोहली और सूर्यकुमार की फिफ्टी के बदौलत नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड का स्कोर 20 ओवर में 123/9 रन ही बना सकी. इस तरह से भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया है.
यादव और मुस्लिम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के आरोप पर EC ने सपा से मांगे सबूत
चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सार्वजनिक मंचों पर लगाए गए उनके आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश करने के लिए कहा है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने भाजपा के इशारे पर लगभग सभी यूपी विधानसभा क्षेत्रों में यादव और मुस्लिम समुदायों के मतदाताओं के 20,000 नाम जानबूझकर हटा दिए हैं.