आज देशभर में मनाई जाएगी मकर संक्राति. मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्य की उपासना करने ज्यादा लाभदायक माना जाता है. हिंदू धर्म ग्रंथों में इस पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहा जाता है.
![Makar Sankranti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10234089_sankarti.jpg)
आज मध्य प्रदेश के 42 जिलों में वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी. शेष 10 जिलों में 15 जनवरी को वैक्सीन पहुंचाई जाएगी.
![Vaccine will reach 42 districts of the state](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10234089_covachin.jpg)
आज ग्वालियर में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, क्षेत्रीय दक्षिण भंडारण में वैक्सीन रखी जाएगी.
![Corona vaccine will arrive in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10234089_vaccine-gwalior.jpg)
मकर सक्रांति के अवसर पर आज स्ट्रीट फूड फेस्टिवल के साथ काईट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव सुबह 8 बजे से 10 बजे तक डिपो चौराहा श्यामला हिल्स स्मार्ट सिटी रोड पर होगा.
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में आज फिर से मीटिंग बुलायी है. सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे.
![Shivraj got corona vaccination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10234089_shivraj-video.jpg)
आज CM शिवराज फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में मंत्री उषा ठाकुर का मामले पर भी चर्चा की जा सकती है.
![Shivraj Singh Chauhan review meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10234089_shivraj-singh.jpg)
आज प्रयागराज माघ मेला. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही देश के सबसे बड़े मेले में एंट्री मिलेगी.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तमिलनाडु रहेंगे. यहां वे पोंगल उत्सव में भाग लेंगे और पार्टी की रणनीति तय करेंगे.
![BJP president JP Nadda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10234089_jp-nadda.jpg)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इटली से भारत लौटते ही आज तमिलनाडु के एक दिन के दौर पर जाएंगे. इस दौरान वह मदुरई के अवनियापुरम में जल्लीकट्टू देखने के लिए पोंगल उत्सव में भाग लेंगे.
![Former president Rahul Gandhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10234089_rahul-gandhi.jpg)