भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विभिन्न समाजों को साधने में जुटी है. इसी दिशा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सिख समाज का सम्मेलन बुलाकर उनसे सच्चाई के साथ खड़े होने की अपील की है. सम्मेलन में सिख समाज ने कांग्रेस से चुनाव में पांच टिकट दिए जाने की मांग की है. सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश में सिख समाज की करीब 9 फीसदी जनसंख्या है. इस लिहाज से समाज के मजबूत उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जाए.
पांच सीटों पर जताई दावेदारी : सम्मेलन के दौरान सतना से आए सिख समाज के प्रतिनिधि प्रद्युम्न सिंह सलूजा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सिख समाज का जबलपुर, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर और महिदपुर सहित कई स्थानों पर अच्छी संख्या और प्रभाव है. इसके अलावा अशोकनगर जिले की मुंगावली, ग्वालियर, भिंड में भी समाज का असर है. इसलिए पार्टी सर्वे कराए और उन्हें टिकट दिया जाए. सम्मेलन में प्रदेशभर के सिख समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए. सम्मेलन में सिख समाज ने कांग्रेस सरकार के समय सिख समाज के लिए किए गए कामों पर कमलनाथ का आभार जताया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पिछले साल हुआ था विरोध : कमलनाथ के निवास पर हुए सम्मेलन को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल गुरुनानक जयंती पर इंदौर में हुए कार्यक्रम में कमलनाथ के पहुंचने पर विरोध हुआ था. कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने 84 के सिख दंगों में कमलनाथ की कथित भूमिका होने का जिक्र करते हुए उन्हें बुलाने का विरोध किया था.उधर, बीजेपी कमलनाथ को सिख दंगों का जिम्मेदार बताती रहती है. बीजेपी लगातार कमलनाथ की सिख दंगों में भूमिका को लेकर निशाना साधती रहती है. हालांकि सम्मेलन में आए सिख समाज के प्रतिनिधियों से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को बेमतलब का बताया है.