ETV Bharat / state

शिवराज सिंह चौहान के वीडियो ने फिर सभी को चौंकाया, खेत पहुंचकर थाम ली ट्रैक्टर की स्टेयरिंग - ट्विट कर लिखा कि चने की फसल की बुवाई की

Shivraj Singh working in fields with Tractor: एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह का एक वीडियो सबको चौंका रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वो ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थामे हुए हैं. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की.

mp news
शिवराज सिंह चौहान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 8:51 PM IST

  • अपने मध्यप्रदेश की
    माटी सोना उगलती है...
    धरती माँ धन-धान्य से
    घरों को खुशहाल बना देती है।

    पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की। pic.twitter.com/THzckQTmdN

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। लाड़ली बहनों के भाई तो कभी बेटियों के मामा शिवराज अब पूर्व सीएम हो गए हैं और इन दिनों वह सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विट कर सभी को चौंका रहे हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया X के बायो में बदलाव किया है. इस बार उन्होंने ''भाई और मामा'' कैप्शन दिया है. इससे पहले भी शिवराज अपने प्रोफाइल को चेंज कर चुके हैं. अब जो एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शिवराज ट्रैक्टर चला रहे हैं.

शिवराज ने थामी ट्रैक्टर की स्टेयरिंग: सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी किए गए वीडियो में वह ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं. ट्रैक्टर पर उनके साथ दो लोग और बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. 28 सेंकड के इस वीडियो में शिवराज ने ट्रैक्टर में चाबी लगाकर उसे पहले स्टार्ट किया और फिर धीरे धीरे खेत में उसे चलाया. खेतों की जुताई के साथ उन्होंने चने की फसल के लिए बुवाई की.उनके साथ ट्रैक्टर पर सवार दो लोग शिवराज को बार बार कुछ बता रहे हैं और वे वैसा ही करते दिखाई दे रहे हैं.

ट्विट में क्या लिखा शिवराज ने: वीडियो के साथ शिवराज ने ट्विट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है...धरती माँ धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है. पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की.

सोशल मीडिया X के बायो में बदलाव: 18 साल तक एमपी की बागडोर संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा देने के बाद से बड़े भावुक नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया X के बायो में बदलाव किया है. इस बार उन्होंने ''भाई और मामा'' कैप्शन दिया है. इससे पहले भी शिवराज अपने प्रोफाइल को चेंज कर चुके हैं.

बयानों से चर्चा में शिवराज: सियासी गलियारों में उनके ट्विट को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. शपथ से पहले ही उन्होंने सभी को राम राम लिखकर चौंका दिया था. हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था कि कुछ मांगने से बेहतर मर जाना है ,दिल्ली नहीं जाउंगा.इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि जस की तस रख दीनी चदरिया. सीएम आवास खाली करते समय भी लाड़ली बहनों से मिलने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि में कहीं नहीं जा रहा हूं. और अब खेत में ट्रैक्टर चलाते वीडियो. सीएम के रोज बदलते अंदाज की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें:

  • अपने मध्यप्रदेश की
    माटी सोना उगलती है...
    धरती माँ धन-धान्य से
    घरों को खुशहाल बना देती है।

    पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की। pic.twitter.com/THzckQTmdN

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। लाड़ली बहनों के भाई तो कभी बेटियों के मामा शिवराज अब पूर्व सीएम हो गए हैं और इन दिनों वह सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विट कर सभी को चौंका रहे हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया X के बायो में बदलाव किया है. इस बार उन्होंने ''भाई और मामा'' कैप्शन दिया है. इससे पहले भी शिवराज अपने प्रोफाइल को चेंज कर चुके हैं. अब जो एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शिवराज ट्रैक्टर चला रहे हैं.

शिवराज ने थामी ट्रैक्टर की स्टेयरिंग: सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी किए गए वीडियो में वह ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं. ट्रैक्टर पर उनके साथ दो लोग और बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. 28 सेंकड के इस वीडियो में शिवराज ने ट्रैक्टर में चाबी लगाकर उसे पहले स्टार्ट किया और फिर धीरे धीरे खेत में उसे चलाया. खेतों की जुताई के साथ उन्होंने चने की फसल के लिए बुवाई की.उनके साथ ट्रैक्टर पर सवार दो लोग शिवराज को बार बार कुछ बता रहे हैं और वे वैसा ही करते दिखाई दे रहे हैं.

ट्विट में क्या लिखा शिवराज ने: वीडियो के साथ शिवराज ने ट्विट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है...धरती माँ धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है. पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की.

सोशल मीडिया X के बायो में बदलाव: 18 साल तक एमपी की बागडोर संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा देने के बाद से बड़े भावुक नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया X के बायो में बदलाव किया है. इस बार उन्होंने ''भाई और मामा'' कैप्शन दिया है. इससे पहले भी शिवराज अपने प्रोफाइल को चेंज कर चुके हैं.

बयानों से चर्चा में शिवराज: सियासी गलियारों में उनके ट्विट को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. शपथ से पहले ही उन्होंने सभी को राम राम लिखकर चौंका दिया था. हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था कि कुछ मांगने से बेहतर मर जाना है ,दिल्ली नहीं जाउंगा.इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि जस की तस रख दीनी चदरिया. सीएम आवास खाली करते समय भी लाड़ली बहनों से मिलने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि में कहीं नहीं जा रहा हूं. और अब खेत में ट्रैक्टर चलाते वीडियो. सीएम के रोज बदलते अंदाज की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 14, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.