भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में कई जगहों पर रात और दिन के तापमान में अंतर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलो में रविवार से ही बादल छाने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई जिलो में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी सम्भवना जताई गई है.इसके बाद तेज ठंड पड़ेगी.
कब तक रहेगा बारिश का दौर: मौसम विभाग ने अभी 29 नवंबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि इस वेदर सिस्टम के हटने के बाद जब बादल साफ होंगे उसके बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.
क्यों बदला अचानक मौसम: विभाग के अनुसार अभी सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है जिसका प्रभाव कल से ही प्रदेश के मौसम में दिखने लगा है और अब आज से अधिकांश जिलों में अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. आज इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: |
दिन-रात के तापमान में गिरावट: मौसम के अचानक बदलने से दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. प्रदेश में अभी नवम्बर के आखिरी दिनों तक मौसम का मिजाज यूं ही बिगड़ा रहेगा. इस वेदर सिस्टम के 30 नवंबर तक कमजोर होने की आशंका जताई गई है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 50 से 90 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रदेश में हवा चलेगी.
प्रभावित होने वाले जिले: मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, विदिशा, सागर, रायसेन, भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना कटनी और जबलपुर में कहीं-कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.