ETV Bharat / state

BHOPAL News स्कूल प्रबंधन पर आरोप, मेरी पत्नी व बच्चे का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

तीन साल की बच्ची के साथ रेप की घटना से बदनाम भोपाल का एक नामी स्कूल फिर विवादों में है. निर्मल शिम्पी नामक व्यक्ति ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले के बाहर स्कूल के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने जबरन उसकी पत्नी और बच्चे के धर्मांतरण का दबाव बनाया है. शिकायत में कहा गया है कि इस बारे में वह पुलिस से गुहार लगा चुका है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गृह मंत्री ने इस मामले में जांच कराने के निर्देश दिए हैं. Another controversy School, Alleges conversion his family, Complaint to Home Minister, Direction for investigation

Another controversy Schoo
भोपाल के स्कूल में एक और विवाद
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 3:29 PM IST

भोपाल। शिकायतकर्ता ने आवेदन में बताया है कि मेरा विवाह वर्ष 29 अप्रैल 2003 में हिन्दू रीतिरिवाज़ से हुआ था. मेरी पत्नी सोनिया शिम्पी मेरे साथ रहती थी. हमारा एक पुत्र भी जिसका नाम दर्श शिम्पी है. मेरी पत्नी इस स्कूल में टीचर है और मेरा बच्चा भी इसी स्कूल में पढ़ता था. वर्ष 2015 में मेरी पत्नी ने स्कूल में नौकरी की. इसके बाद उसकी दोस्ती सल्लाउद्दीन खान से हुई. सल्लाउद्दीन खान ने मेरी पत्नी का ब्रेनवॉश कर दिया है.

मेरी पत्नी को बहका दिया है : आरोप है कि सल्लाउद्दीन ने पत्नी से कहा कि तुमने हिन्दू धर्म अपनाया और तुमने एक काफिर से शादी क्यों की. ये अपनी दीन के खिलाफ है और अगर करना ही था तो करती और उस काफिर को इस्लाम कबूल करवाती. सल्लाउद्दीन खान ने मेरी पत्नी को बहका दिया. जब मैं अपनी पत्नी को ढूंढने स्कूल गया तो सल्लाउद्दीन खान ने मुझसे भी यही बात बोली. आरोप है कि सल्लाउद्दीन खान ने मेरे पुत्र को किसी अज्ञात जगह पर अवैध तरीके से छुपाकर रखा है और कहता है कि तुम्हारे बच्चे को भी धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बना देंगे.

Gwalior Highcourt News: हाईकोर्ट ने शून्य घोषित की राहुल और हिना की शादी, आर्य समाज ने कराया था धर्म परिवर्तन

लगातार मिल रही हैं धमकी : निर्मल ने बताया कि शायद उसके नाबालिग पुत्र को मुस्लिम बना दिया गया है. मुझे भी लगातार धमकी दी जा रही है. मुझे लगातार अपनी जान का खतरा है. मुझ पर दो बार हमले भी हो चुके हैं. सल्लाउद्दीन खान के इस्लामिक कट्टरता के कारण मेरी पत्नी व बच्चे अलग हो गए हैं.

भोपाल। शिकायतकर्ता ने आवेदन में बताया है कि मेरा विवाह वर्ष 29 अप्रैल 2003 में हिन्दू रीतिरिवाज़ से हुआ था. मेरी पत्नी सोनिया शिम्पी मेरे साथ रहती थी. हमारा एक पुत्र भी जिसका नाम दर्श शिम्पी है. मेरी पत्नी इस स्कूल में टीचर है और मेरा बच्चा भी इसी स्कूल में पढ़ता था. वर्ष 2015 में मेरी पत्नी ने स्कूल में नौकरी की. इसके बाद उसकी दोस्ती सल्लाउद्दीन खान से हुई. सल्लाउद्दीन खान ने मेरी पत्नी का ब्रेनवॉश कर दिया है.

मेरी पत्नी को बहका दिया है : आरोप है कि सल्लाउद्दीन ने पत्नी से कहा कि तुमने हिन्दू धर्म अपनाया और तुमने एक काफिर से शादी क्यों की. ये अपनी दीन के खिलाफ है और अगर करना ही था तो करती और उस काफिर को इस्लाम कबूल करवाती. सल्लाउद्दीन खान ने मेरी पत्नी को बहका दिया. जब मैं अपनी पत्नी को ढूंढने स्कूल गया तो सल्लाउद्दीन खान ने मुझसे भी यही बात बोली. आरोप है कि सल्लाउद्दीन खान ने मेरे पुत्र को किसी अज्ञात जगह पर अवैध तरीके से छुपाकर रखा है और कहता है कि तुम्हारे बच्चे को भी धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बना देंगे.

Gwalior Highcourt News: हाईकोर्ट ने शून्य घोषित की राहुल और हिना की शादी, आर्य समाज ने कराया था धर्म परिवर्तन

लगातार मिल रही हैं धमकी : निर्मल ने बताया कि शायद उसके नाबालिग पुत्र को मुस्लिम बना दिया गया है. मुझे भी लगातार धमकी दी जा रही है. मुझे लगातार अपनी जान का खतरा है. मुझ पर दो बार हमले भी हो चुके हैं. सल्लाउद्दीन खान के इस्लामिक कट्टरता के कारण मेरी पत्नी व बच्चे अलग हो गए हैं.

Last Updated : Sep 19, 2022, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.