भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वही, एक साइक्लोनिक सरकुलेशन जोकि मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश का दौर जारी रखे हुए था वह कमजोर पड़कर छत्तीसगढ़ की ओर चला गया है, लेकिन प्रदेश में अभी भी तीन वेदर सिस्टम सक्रिय हैं जिनकी वजह से लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. गुजरात में बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के इंदौर उज्जैन और भोपाल संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन 3 संभागों के अलावा जबलपुर और ग्वालियर चंबल संभाग में भी मध्यम गति से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के पूर्व उत्तर और छत्तीसगढ़ के हिस्से में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है लेकिन हवाओं का रुख बदलने की वजह से अब यह धीरे-धीरे प्रदेश के बाकी जिलों में भी अपना प्रभाव दिखा रहा है जिसकी वजह से लगातार प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश दर्ज की जा रही है. कल रतलाम, नीमच, मंदसौर में भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं, आज सोमवार को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट होने से भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़,रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर मालवा, नीमच, गुना में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: |
अगले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. इसमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना अशोकनगर, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर में भारी बारिश हो सकती है साथ में रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, दमोह, हरदा, देवास एवं खंडवा में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, इंदौर, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है.