भोपाल। मध्यप्रदेश में पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और पिछले 24 घंटे से प्रदेश में अलग-अलग जगह पर बारिश हो रही है. ऐसे में प्रदेश में दिन और रात के दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी प्रदेश में 4 जुलाई तक मौसम इसी तरह प्रभावित रहेगा. उसके बाद मौसम में तेजी से परिवर्तन आएगा और 5 जुलाई से एक बात तेज बारिश का दौर प्रदेश में देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि अभी अगले दो दिनों तक प्रदेश में इसी तरह उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा. माना जा रहा है कि प्रदेश में 5 जुलाई के बाद एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा. ऐसे में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली हुई है लेकिन 5 जुलाई के बाद होने वाली बारिश की वजह से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मानसून के अलावा कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है. जिसकी वजह से प्रदेश में बारिश नहीं होने से प्रदेश में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में तीन जुलाई को हवाओं का रूप बदलने के साथ-साथ नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट होने की वजह से साथ तेज वर्षा की संभावना जताई गई है. मौसम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि नया सिस्टम बनने से 4 जुलाई को अच्छी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है. पांच जुलाई को मानसून के प्रभाव से वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात के आगे बढ़ने पर पांच जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
Also Read |
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के रीवा सतना सीधी और पन्ना जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश में भी चक्रवाती घेरा बना हुआ है और इसके साथ साथ बंगाल की खाड़ी से राजस्थान तक ट्रफ लाइन सक्रिय है इसके प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही सागर जबलपुर शहडोल संभाग के जिलों में कहीं मध्यम और कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में फिर से एक बार बारिश का दौर सक्रिय होगा जोकि अगले 5 दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है.