भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून लगातार डेरा बनाए हुए है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में भी सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश लगातार हो रही है. इसके चलते सभी संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 8 संभागों और 4 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है.
फसलें हुईं चौपट : आगर, शाजापुर, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, धार और खरगोन में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रीवा, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल और उज्जैन संभाग के साथ जबलपुर छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में फसलें चौपट हो गई हैं.