भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार शाम से एक्टिव हुए एक साइक्लोन के कारण प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश भिंड जिले में 12 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. देर रात राजधानी भोपाल में बारिश शरू हुई जोकि सुबह तक जारी रही. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही एक कम दबाव का साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसके चलते प्रदेश में भारी बारिश की सम्भवना जताई गई है.
एमपी में मॉनसून सक्रिय: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस समय एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. इसके साथ ही मॉनसूनी ट्रफ लाइन गुना से गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सिस्टम एक्टिव है जो भी अगले 24 घंटे में और अधिक मजबूत होगा. जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कई जिलो में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है और भारी बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटे में नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों के अलावा जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर और गुना जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबलपुर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों के अलावा बुरहानपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, शहडोल, सागर एवं चंबल संभाग के जिलों के अलावा बड़वानी अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, ग्वालियर और दतिया जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मध्यम और तेज गति से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.