ETV Bharat / state

जिले की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले सांसद, विधायक और पूर्व सांसद - Meeting with Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

बैतूल में समस्याओं को लेकर क्षेत्र के सांसद, विधायक और पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करवाया. साथ ही कई मंत्रियों से भी मुलाकात की.

MP, MLA and former MP met CM on the problems of the district
जिले की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले सांसद, विधायक और पूर्व सांसद
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:21 PM IST

बैतूल। जिले की समस्याओं को लेकर जिले के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले. बता दें कि सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे और भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों से मुलाकात कर जिले के विकास सहित कानून व्यवस्था, खाद की कमी, सारनी पाॅवर प्लांट आदि मुद्दों पर चर्चा की.

मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जिले में प्रशासनिक फेरबदल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही कुछ और आवश्यक फेरबदल पर चर्चा की. इसके अलावा जिले में खाद की कमी की समस्या बताते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि इस वर्ष बोवनी का रकबा बढ़ने से खाद की मांग बढ़ी है. जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो रही है. सभी ने मुख्यमंत्री से खाद की अतिरिक्त रैक की मांग की है. साथ ही कहा कि विद्युत विभाग द्वारा की जा रही वसूली को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. नेताओं ने सुझाव दिया कि बड़े बकायादारों की संख्या कम ही है, ऐसे में आम उपभोक्ता से जबरदस्ती वसूली न की जाए.

चर्चा के दौरान विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने उनके विधानसभा क्षेत्र सारनी में पाॅवर प्लांट पर चर्चा कर मुख्यमंत्री से जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया. सांसद, विधायक और पूर्व सांसद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मांगो पर सहानूभूति पूर्वक विचार कर निराकरण का आश्वसन दिया है.

बैतूल। जिले की समस्याओं को लेकर जिले के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले. बता दें कि सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे और भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों से मुलाकात कर जिले के विकास सहित कानून व्यवस्था, खाद की कमी, सारनी पाॅवर प्लांट आदि मुद्दों पर चर्चा की.

मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जिले में प्रशासनिक फेरबदल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही कुछ और आवश्यक फेरबदल पर चर्चा की. इसके अलावा जिले में खाद की कमी की समस्या बताते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि इस वर्ष बोवनी का रकबा बढ़ने से खाद की मांग बढ़ी है. जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो रही है. सभी ने मुख्यमंत्री से खाद की अतिरिक्त रैक की मांग की है. साथ ही कहा कि विद्युत विभाग द्वारा की जा रही वसूली को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. नेताओं ने सुझाव दिया कि बड़े बकायादारों की संख्या कम ही है, ऐसे में आम उपभोक्ता से जबरदस्ती वसूली न की जाए.

चर्चा के दौरान विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने उनके विधानसभा क्षेत्र सारनी में पाॅवर प्लांट पर चर्चा कर मुख्यमंत्री से जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया. सांसद, विधायक और पूर्व सांसद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मांगो पर सहानूभूति पूर्वक विचार कर निराकरण का आश्वसन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.