भोपाल। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने युवा विंग को वोट साधने में लगा दिया है. अब कौन सी पार्टी युवाओं के दिल को जीत पाएगी यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन अपनी यूथ विंग को चुनावी तैयारी से जोड़ने के लिए दो दिन तक ट्रेनिंग देने का काम महाकौशल क्षेत्र में करेगी. मोर्चा के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 250 पदाधिकारी भाग लेंगे.
ये नेता सत्र में होंगे शामिल: युवाओं को प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन 1 महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त र शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पहुंचकर प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगे. इसके अलावा मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल सहित अन्य नेताओं की प्रशिक्षण वर्ग में कार्यसमिति सदस्य, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री शामिल होंगे.
पंचायत समितियों के गठन का सत्यापन: पिछले माह प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष शर्मा ने भाजयुमो के पौधरोपण कार्यक्रम में कहा था कि, प्रदेश में पंचायत स्तर पर युवा मोर्चा की टीम का गठन किया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गठित टीम की रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस टीम में सात से दस युवाओं को पंचायत स्तर पर शामिल किया गया है. इसके साथ ही युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रम भी इसमें वरिष्ठ नेताओं की सहमति के आधार पर तय होंगे. जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को फोकस में रखा जाएगा.गांवों में पार्टी से यूथ को जोड़ने के लिए मोर्चा की अहम भूमिका है. इसलिए जिन मंडलों और जिलों में यूथ का परफार्मेस कमजोर है, वहां इसे मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.
प्रदेश साधने सिवनी में ट्रेनिंग: पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा कि, सिवनी का चयन भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के लिए इसलिए किया है, क्योंकि यह प्रशिक्षण युवा मोर्चा सहित कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करेगा. दरअसल, आदिवासी युवाओं को चुनावी दृष्टि से साधने के जतन में भाजपा जुटी है. सिवनी से लगे जिले के युवा यहां प्रशिक्षण में शामिल होंगे. छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला आदिवासी बाहुल्य है. इसके अलावा बैतूल, डिंडोरी भी अधिक दूर नहीं है. इसलिए वर्ग में 11 अलग-अलग प्रशिक्षण कराकर पार्टी सिवनी में एक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का गृह जिला भी है. इसलिए भी आयोजन को यहां होने से जोड़ा जा रहा है.
बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान की समीक्षा: एक तरफ बीजेपी यूथ को जोड़ने के लिए युवा मोर्चा को चुनाव जीतने के गुर सिखा रही है तो वहीं कांग्रेस की युवा विंग फिलहाल कमजोर नजर आ रही है. प्रदेश युवा कांग्रेस की बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान अभी तक 40 फीसदी बूथों तक भी नहीं पहुंच सका है. अब तीन महीने के भीतर सभी 65 हजार बूथों पर युवा कांग्रेस को पहुंचना होगा. इस टास्क को पूरा नहीं करने वाले जिला अध्यक्षों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने अल्टीमेटम दे दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस घर-घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करेगी.
काम नहीं करने वालों पर गिरेगी गाज: यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने भोपाल दौरे में 107 विधानसभा क्षेत्रों के युवा पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी. इससे पहले वे 125 विधानसभा क्षेत्रों को यह ट्रेनिंग दे चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस अभियान की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में पता चला कि, इन 125 विधानसभा क्षेत्रों में हर बूथ तक अब तक कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता नहीं पहुंच सके हैं. अब तीन महीने के भीतर पर इस अभियान के लेकर काम करना होगा. नहीं करने वालों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.(MP Mission 2023)