भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी बजरंगबली का सहारा लेकर चुनावी रण जीतने की तैयारी कांग्रेस ने कर ली है. दरअसल, शहडोल में बजरंगबली के दर्शन करके राहुल गांधी चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने शहडोल में आदिवासियों के बीच समय बिताया तो वहीं अब राहुल गांधी भी आदिवासियों के बीच जाकर उनका दिल जीतेंगे. 8 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मध्यप्रदेश दौरा तय है. शहडोल के ब्यौहारी से राहुल गांधी चुनावी शंखनाद करने आ रहे हैं. राहुल गांधी सबसे पहले बजरंगबली के दर्शन करेंगे.
पीएम मोदी आ चुके हैं शहडोल : मध्यप्रदेश में अब से 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं. पीएम मोदी की यात्रा राजनीति और चुनाव से जुड़ी थी. शहडोल आदिवासी बहुल इलाका है और पीएम मोदी के दौरे से आदिवासी समुदाय बीजेपी से जुड़ेगा, इससे पहले अप्रैल के महीने में भी पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी ने अप्रैल में मध्य प्रदेश के भोपाल और रीवा का दौरा किया था. 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल के पकरिया पहुंचे थे. उन्होंने विंध्य महाकौशल के सहारे पूरे प्रदेश के जनजातीय समुदाय को साधने की कोशिश की थी.
मोदी के बाद अब राहुल का दौरा : पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी भी उसी शहडोल जिले का दौरा करेंगे. राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुचेंगे. राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी ने तंज कसा है. मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी को चैलेंज दिया है और इनाम देने का एलान भी कर दिया है. सारंग ने कहा कि अगर राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करके दिखाएं और बिना देखें या फ़िर पढ़कर भी राहुल गांधी हनुमान चालीसा का पाठ करके दिखा दें तो मैं उन्हें इनाम दूंगा. विश्वास सारंग ने कहा कि हनुमान जी की वो सेवा करें तो हमें बहुत खुशी होगी. राहुल गांधी कोट के ऊपर जनेऊ पहनकर खुद को हिंदू बताते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सारंग को दी नसीहत : कांग्रेस ने मंत्री विश्वास सारंग को नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर हो कि वे अपना काम करें. ठेकेदारी प्रथा बंद कर दें. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज़ का कहना है कि हमें धर्म का पाठ न पढ़ाएं. मोदीजी तो भाषण टैलिप्राम्प्टर पर पढ़ते हैं. बीजेपी नेता बयानबाजी करने से पहले अपने दामन में झांक लें. बता दें कि मध्य प्रदेश में आदिवासी वोटर जिसके साथ आते हैं सत्ता उसके हाथ में होती है. साल 2018 में आदिवासी छिटकने के कारण बीजेपी करीबी अंतर से हार गई थी.