ETV Bharat / state

विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में बुलाया जाएगा- विधानसभा अध्यक्ष

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में बुलाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इसकी जानकारी दी और कहा कि ये पांच से सात दिन का होगा.

monsoon session
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 12:20 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में बुलाया जाएगा. इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दी. उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर अब तक फैसला नहीं होने के कारण अब सत्र जुलाई में सम्भव नही है. ये सत्र 5 से 7 दिन का ही होगा.

दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से बजट सत्र तय तारीख से पहले ही स्थगित कर दिया गया था. इसके पहले 2020 में मानसून और शीतकालीन सत्र भी नही हो पाए थे 2021 में बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक के लिये बुलाया था लेकिन संक्रमण के चलते स्थगित करना पड़ा था. अब नियमानुसार सितंबर के पहले सत्र बुलाना जरूरी है.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने इसके जुलाई तक शुरु होने के संकेत दिए थे. कहा था कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में सत्र बुलाया जा सकता है.उन्होंने अपने बयान में कहा है कि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो किया जाएगा.

इस सत्र में वित्त विभाग द्वारा प्रथम अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत किया जा सकता है. जिसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रावधान किए जाएंगे.

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर पहुंचे थे विधानभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने ये बात अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर कही. वो सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ विधायकों के लिए बनने वाले आवास स्थल रचना टावर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. उन्होंने बताया कि 3 हजार पौधे लगाए जा रहे है.

बक्सवाह के जंगल के 20 गुना पेड़़ लगाएगी सरकार
अरविंद भदौरिया ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के मौके पर सभी सहकारी संस्थाओं में पेड़ लगाने का ऐलान किया. बक्सवाह के जंगलो पर बात निकली तो मंत्री जी बोले हीं छतरपुर जिले की बकस्वाहा में हीरा खदान के लिए काटे जा रहे हैं 2 लाख से अधिक पेड़ों पर भदौरिया का कहना है कि 20 गुना अधिक पेड़ मध्य प्रदेश सरकार लगाएगी सरकार कई चरणो मे 20 लाख पेड़ लगाने की तैयारी कर रही है।
भदौरिया बोले विधायकों को इंट्रेस्ट नहीं है
सहकारिता मंत्री ने इस दौरान बताया कि विधायकों के लिए बन 350 फ्लैट बन रहें हैं लेकिन ज्यादातर को इसमें रुचि ही नहीं है. उन्होंने बताया कि 119 फ्लैट्स की रजिस्ट्री हो चुकी है. ऐसे में अब सहकारिता विभाग का आवास संघ इन्हें विधानसभा के कर्मचारियों को अलॉट करने की तैयारी कर रहा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में बुलाया जाएगा. इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दी. उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर अब तक फैसला नहीं होने के कारण अब सत्र जुलाई में सम्भव नही है. ये सत्र 5 से 7 दिन का ही होगा.

दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से बजट सत्र तय तारीख से पहले ही स्थगित कर दिया गया था. इसके पहले 2020 में मानसून और शीतकालीन सत्र भी नही हो पाए थे 2021 में बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक के लिये बुलाया था लेकिन संक्रमण के चलते स्थगित करना पड़ा था. अब नियमानुसार सितंबर के पहले सत्र बुलाना जरूरी है.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने इसके जुलाई तक शुरु होने के संकेत दिए थे. कहा था कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में सत्र बुलाया जा सकता है.उन्होंने अपने बयान में कहा है कि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो किया जाएगा.

इस सत्र में वित्त विभाग द्वारा प्रथम अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत किया जा सकता है. जिसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रावधान किए जाएंगे.

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर पहुंचे थे विधानभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने ये बात अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर कही. वो सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ विधायकों के लिए बनने वाले आवास स्थल रचना टावर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. उन्होंने बताया कि 3 हजार पौधे लगाए जा रहे है.

बक्सवाह के जंगल के 20 गुना पेड़़ लगाएगी सरकार
अरविंद भदौरिया ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के मौके पर सभी सहकारी संस्थाओं में पेड़ लगाने का ऐलान किया. बक्सवाह के जंगलो पर बात निकली तो मंत्री जी बोले हीं छतरपुर जिले की बकस्वाहा में हीरा खदान के लिए काटे जा रहे हैं 2 लाख से अधिक पेड़ों पर भदौरिया का कहना है कि 20 गुना अधिक पेड़ मध्य प्रदेश सरकार लगाएगी सरकार कई चरणो मे 20 लाख पेड़ लगाने की तैयारी कर रही है।
भदौरिया बोले विधायकों को इंट्रेस्ट नहीं है
सहकारिता मंत्री ने इस दौरान बताया कि विधायकों के लिए बन 350 फ्लैट बन रहें हैं लेकिन ज्यादातर को इसमें रुचि ही नहीं है. उन्होंने बताया कि 119 फ्लैट्स की रजिस्ट्री हो चुकी है. ऐसे में अब सहकारिता विभाग का आवास संघ इन्हें विधानसभा के कर्मचारियों को अलॉट करने की तैयारी कर रहा है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.