ETV Bharat / state

MP : नेता प्रतिपक्ष बोले- बांटे गये टेबलेट चाइनीज, नहीं मिलता नेटवर्क, मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विधायकों को बांटे गए टेबलेट को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. विपक्ष का कहना है कि ये टेबलेट चाइनीज हैं. इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष के इस आरोप पर पलटवार किया है.

MP Budget 2023
नेता प्रतिपक्ष बोले- बांटे गये टेबलेट चाइनीज
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 4:52 PM IST

भोपाल। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने डिजिटल बजट के नाम पर विधायकों को चाइनीज टेबलेट दिए जाने का आरोप लगाया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधायकों को जो टेबलेट दिए हैं, वह चाइनीज हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र सहित कई इलाकों में तो नेटवर्क ही नहीं आता, जिससे ये टेबलेट चल सकें. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री से कहा कि मैं अपना टेबलेट आपको भेंट कर देता हूं, आप दो-दो टेबलेट चलाना.

नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत : उधर, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत हैं. जो टेबलेट विधायकों को दिए गए हैं, वह एप्पल कंपनी के हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कहा गया कि हमारे पिछड़े वर्ग से आने वाले विधायक या टेबलेट चला नहीं पाएंगे. यह हमारे अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से आने वाले विधायकों का अपमान है. नेता प्रतिपक्ष को इसके लिए एससी एसटी वर्ग से माफी मांगनी चाहिए. उधर, इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि दरअसल इसमें टेबलेट की गलती नहीं है. नेता प्रतिपक्ष को लगता था कि जो टेबलेट बंटी है, वह खाने वाली टेबलेट है. वह समझ नहीं सके कि यह टेबलेट खाने वाला नहीं था.

Must Read: बजट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया चोरी का मामला : उधर, विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड जिले के लहार में बिजली सामग्री चोरी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि लहार में अधिकारी कर्मचारियों के संरक्षण में बिजली सामग्री जैसे तार खंभे, ट्रांसमीटर आदि की चोरी कराई जा रही है. जवाब में ऊर्जा मंत्री प्रथम सिंह तोमर ने कहा कि यह घटना संज्ञान में आने के बाद इस पर कार्रवाई कराई गई है. मामले में एक अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है. इसके अलावा लाइनों और ओलों की चोरी के मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

भोपाल। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने डिजिटल बजट के नाम पर विधायकों को चाइनीज टेबलेट दिए जाने का आरोप लगाया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधायकों को जो टेबलेट दिए हैं, वह चाइनीज हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र सहित कई इलाकों में तो नेटवर्क ही नहीं आता, जिससे ये टेबलेट चल सकें. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री से कहा कि मैं अपना टेबलेट आपको भेंट कर देता हूं, आप दो-दो टेबलेट चलाना.

नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत : उधर, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत हैं. जो टेबलेट विधायकों को दिए गए हैं, वह एप्पल कंपनी के हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कहा गया कि हमारे पिछड़े वर्ग से आने वाले विधायक या टेबलेट चला नहीं पाएंगे. यह हमारे अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से आने वाले विधायकों का अपमान है. नेता प्रतिपक्ष को इसके लिए एससी एसटी वर्ग से माफी मांगनी चाहिए. उधर, इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि दरअसल इसमें टेबलेट की गलती नहीं है. नेता प्रतिपक्ष को लगता था कि जो टेबलेट बंटी है, वह खाने वाली टेबलेट है. वह समझ नहीं सके कि यह टेबलेट खाने वाला नहीं था.

Must Read: बजट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया चोरी का मामला : उधर, विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड जिले के लहार में बिजली सामग्री चोरी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि लहार में अधिकारी कर्मचारियों के संरक्षण में बिजली सामग्री जैसे तार खंभे, ट्रांसमीटर आदि की चोरी कराई जा रही है. जवाब में ऊर्जा मंत्री प्रथम सिंह तोमर ने कहा कि यह घटना संज्ञान में आने के बाद इस पर कार्रवाई कराई गई है. मामले में एक अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है. इसके अलावा लाइनों और ओलों की चोरी के मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.