Rewa Road Accident: सोहागी पहाड़ में 3 वाहनों की भीषण टक्कर, 14 मजदूरों की मौत, 40 घायल
एमपी-यूपी की सीमा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि, 40 से ज्यादा लोग घायल है. जानकारी के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घटना में घायलों को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटाना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. बस जबलपुर से चलकर रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी.
Bhopal fire news: भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से लगी आग, हादसे में 7 कर्मचारी घायल
भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. बकानिया में भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक के फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में सात लोग झुलस गए, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौगातों की बौछार प्रदेश की जनता के लिए करते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को धनतेरस के दिन वह पीएम आवास योजना के कार्यक्रम 'गृह प्रवेश' में वर्चुअली भाग लेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्वयं सतना में इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे. प्रदेश की जनता का रुख अपनी ओर मोड़ने के लिए भाजपा का प्रदेश से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है.
मध्य प्रदेश के बैतूल में आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पताल की गड़बड़ी सामने आई है. यहां का एक निजी अस्पताल आयुष्मान योजना में गडबड़ी कर सरकार को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलने पर छापा मारा गया और रिकार्ड जब्त किया गया था. रिकार्ड की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है.
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने दीपावली के मौके पर दीये बनाने वालों को बड़ा राहत दी है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ग्रामीणों एवं कुम्हार समुदाय के व्यक्तियों से दीयों पर बाजार टैक्स नहीं वसूलने के आदेश दिये है. कलेक्टर का कहना है कि गरीबों के कल्याण में सहयोग के लिए ऐसा करना आवश्यक है.
छिंदवाड़ा में लीज क्षेत्र के बाहर खनन करने पर खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पट्टेदार पर 17 करोड़ रुपए का जुर्माना प्रस्तावित करते हुए प्रकरण कलेक्ट्रेट कोर्ट में भेजा है. अब इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई कलेक्ट्रेट कोर्ट द्वारा की जाएगी.
ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. लगभग इनके हर काम बनते नजर आ रहे हैं. आखिर इन राशिफल के जातकों के लिए क्या कुछ है खास साथ ही ज्योतिष गुरु ने बताया है कि आज किन किन कामों के लिए है विशेष शुभ मुहूर्त.
Aaj Ka Panchang 22 october: धनतेरस पूजा आज, जानें क्या है पूजा मुहूर्त
Aaj Ka Panchang 22 October हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा (Shiv Malhotra) से आज का राशिफल.
वैसे तो हर बार चाइना के माल का बहिष्कार किया जाता है, लेकिन इस बार दीपावली में इसका असर जबलपुर में तो अवश्य दिख रहा है. यहां ग्राहक से लेकर दुकनदार तक स्वदेशी की मांग कर रहे हैं. अकेले जबलपुर में ही सौ से अधिक झालर लाइट के निर्माता माल बना रहे हैं. ग्राहकों को भी यह खूब पसंद आ रहे हैं.