भोपाल। राज्य सरकार ने आधा दर्जन IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. खनिज विभाग में अपर सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. सोनिया मीना को आदिम जातिय क्षेत्रीय विकास योजनाओं में संचालक बनाया गया है. इसके अलावा अंजू पवन भदौरिया को रायसेन भेजा गया है. माना जा रहे है कि इस ट्रांसफर लिस्ट में उन अधिकारियों को नई तैनाती दी जा रही है जिनको लेकर सरकार काफी आश्वस्त है कि वो योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करेंगे.
MP IAS Transfer सात जिलों के कलेक्टर बदले, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
इन IAS को मिली नई जिम्मेदारी: सरकार ने आज जारी ट्रांसफर लिस्ट में आधा दर्जन अधिकारियों को नई पदस्थापना दी है. साथ ही कुछ की जिम्मेदारियों को भी बढ़ाया है. जिन नौकरशाहों को नई तैनाती मिली है उसकी पूरी लिस्ट कुछ ऐसी है.
- खनिज विभाग में अपर सचिव और प्रशासन एवं खनिजकर्म संचालनालय में संचालक राकेश कुमार श्रीवास्तव को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर सचिव बनाया गया.
- उप सचिव सोनिया मीना को आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाओं में संचालक बनाया गया है. इसके अलावा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंधन संचालक और रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- रीवा में जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल जी. वानखड़े को नगर निगम जबलपुर का आयुक्त बनाया गया.
- उमरिया में उप कलेक्टर मिशा सिंह को जबलपुर में अपर कलेक्टर बनाया गया.
- औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग में उप सचिव अंजू पवन भदौरिया को रायसेन जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया.
- जिला पंचायत, नरसिंहपुर का सीईओ डॉ. सौरभ संजय सोनवणे को रीवा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया.
- राजीव रंजन मीणा को खनिज निगम के प्रबंध संचालक के साथ प्रशासन एवं खनिजकर्म संचालनालय में संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
- जिला पंचायत सीईओ रायसेन पीसी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर का प्रभार सौंपा गया.