ETV Bharat / state

MP में विधायकों के दलबदल पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- जब भी कमलनाथ बोलते हैं तो कांग्रेस टूटती है - कमलनाथ बोलते हैं तो कांग्रेस टूटती है

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि मध्यप्रदेश में आरक्षक भर्ती में 6 हजार अभ्यार्थियों के रिजल्ट आ चुके हैं. उनकी फिजिकल वगैरह बाकी है, उसको जल्द ही पूरा किया जाएगा. इसके अलावा वन विभाग ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में 7500 आरक्षकों की भर्ती और की जाएगी. विधायकों के दलबदल को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी कमलनाथ (Kamal Nath)बीजेपी के विधायकों को तोड़ने (Defection of MLAs in MP) की बात करते हैं तो कांग्रेस के विधायक दलबदल कर लेते हैं. कमलनाथ ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी है.

Home Minister Narottam Mishra said
MP में विधायकों के दलबदल पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:51 PM IST

भोपाल। प्रदेश में पेसा एक्ट भी लागू किया जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है, इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की बात मैंने सुनी है. नेता प्रतिपक्ष कुछ सांप और बिच्छू जैसी बात कर रहे थे. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष बहुत ही समझदार हैं परंतु वह कुछ ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं. जिसकी वजह से उन्होंने ऐसी बात कह दी होगी और जहां तक कांग्रेस की बात है पेसा एक्ट हो या प्रेसिडेंट. वह हमेशा हर चीज का विरोध करते हैं. कमलनाथ क्यों विरोध कर रहे हैं, समझ में नहीं आता. जबकि अभी तक इसी जनजाति वर्ग की वजह से इतने सालों तक सांसद रहे और अभी उनके चिरंजीवी इसी जनजाति वर्ग की वजह से सांसद हैं.

MP में विधायकों के दलबदल पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इसलिए टूट जाती है कांग्रेस : गृह मंत्री ने कहा कि आदिवासियों का जल,जंगल, जमीन और संसाधनों पर अधिकार हो, इसमें बुराई क्या है. कांग्रेस विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने पर और कमलनाथ भी कह रहे हैं कि बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जब ऐसी बात करते हैं तब तक कांग्रेस और टूट जाती है. 19 विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. जब हमारे विधायकों को साथ में बिठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो सरकार चली गई थी. उसके बाद उपचुनाव में उन्होंने संपर्क में आने की बात कही थी तो चुनाव हार गए.

राहुल गांधी पर टिप्पणी : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी है. इसकी शुरुआत कमलनाथ ने ही की थी. वह हमारे विधायकों से संपर्क करने का प्रयास करें और हम चुप रहे हैं, यह तो नहीं होगा. राहुल गांधी गुजरात जा रहे हैं चुनाव प्रचार के लिए, इस पर उन्होंने कहा कि पहले हम जीत रहे थे. अब हो सकता दो तिहाई बहुमत से जीतें. राहुल गांधी से ज्यादा तो कन्हैया कुमार पॉपुलर हो गए है, इस पर कहा कि दिल्ली में सबसे पहले यही थे जो इन्हीं कन्हैया कुमार से मिलने गए थे. महिला कांग्रेस प्रदेश स्तर पर कानून व्यवस्था को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. उषा ठाकुर ने भी दुष्कर्मियों को भरे चौराहे पर फांसी देने की बात कही है. इस पर कहा कि इनके विधायक इनकी सुनते नहीं. कोई बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है तो कोई खाद लूटने पहुंच जाता है. कानून व्यवस्था बिगड़ने का काम तो उनके द्वारा किया जा रहा है.

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड पर बोले : गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ही पहला ऐसा प्रदेश है जहां रेप के दोषियों को फांसी देने का कानून है और अभी तक प्रदेश में 38 लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है. इसके लिए दोनों तरह से काम किया जा रहा है. इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है. दिल्ली में श्रद्धा की हत्या करने के मामले में लव जिहाद जैसा मामला सामने आ रहा है, इस पर कहा कि बहुत ही दुखद और पीड़ादाई घटना है. विचलित कर देने वाली घटना है. इतनी गंभीर घटना पर भी आफताब के लिए आप लोगों ने कहीं राहुल गांधी का कोई बयान या ट्वीट पढ़ा है.

MP में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को Congress से क्यों करनी पड़ी प्रार्थना, ये है मामला

गोडसे की पूजा को गलत बताया : ग्वालियर में गोडसे की पूजा को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बिल्कुल गलत बात है. बाल संरक्षण आयोग के प्रियंक कानूनगो रायसेन भी गए थे और दमोह भी गए थे. धर्मांतरण से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं. इसमें रायसेन के गौहरगंज में शिशु रोगी केंद्र है, जिसे एक एनजीओ चलाता है उससे जुड़ा मामला है और शिकायत पर मामला जांच में लिया गया है. जल्द ही इस मामले में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा दमोह में भी कानूनगो गए थे और वहां एक हॉस्टल है. वहां एक संस्था है आधारशिला. उसको लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है.

भोपाल। प्रदेश में पेसा एक्ट भी लागू किया जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है, इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की बात मैंने सुनी है. नेता प्रतिपक्ष कुछ सांप और बिच्छू जैसी बात कर रहे थे. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष बहुत ही समझदार हैं परंतु वह कुछ ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं. जिसकी वजह से उन्होंने ऐसी बात कह दी होगी और जहां तक कांग्रेस की बात है पेसा एक्ट हो या प्रेसिडेंट. वह हमेशा हर चीज का विरोध करते हैं. कमलनाथ क्यों विरोध कर रहे हैं, समझ में नहीं आता. जबकि अभी तक इसी जनजाति वर्ग की वजह से इतने सालों तक सांसद रहे और अभी उनके चिरंजीवी इसी जनजाति वर्ग की वजह से सांसद हैं.

MP में विधायकों के दलबदल पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इसलिए टूट जाती है कांग्रेस : गृह मंत्री ने कहा कि आदिवासियों का जल,जंगल, जमीन और संसाधनों पर अधिकार हो, इसमें बुराई क्या है. कांग्रेस विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने पर और कमलनाथ भी कह रहे हैं कि बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जब ऐसी बात करते हैं तब तक कांग्रेस और टूट जाती है. 19 विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. जब हमारे विधायकों को साथ में बिठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो सरकार चली गई थी. उसके बाद उपचुनाव में उन्होंने संपर्क में आने की बात कही थी तो चुनाव हार गए.

राहुल गांधी पर टिप्पणी : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी है. इसकी शुरुआत कमलनाथ ने ही की थी. वह हमारे विधायकों से संपर्क करने का प्रयास करें और हम चुप रहे हैं, यह तो नहीं होगा. राहुल गांधी गुजरात जा रहे हैं चुनाव प्रचार के लिए, इस पर उन्होंने कहा कि पहले हम जीत रहे थे. अब हो सकता दो तिहाई बहुमत से जीतें. राहुल गांधी से ज्यादा तो कन्हैया कुमार पॉपुलर हो गए है, इस पर कहा कि दिल्ली में सबसे पहले यही थे जो इन्हीं कन्हैया कुमार से मिलने गए थे. महिला कांग्रेस प्रदेश स्तर पर कानून व्यवस्था को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. उषा ठाकुर ने भी दुष्कर्मियों को भरे चौराहे पर फांसी देने की बात कही है. इस पर कहा कि इनके विधायक इनकी सुनते नहीं. कोई बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है तो कोई खाद लूटने पहुंच जाता है. कानून व्यवस्था बिगड़ने का काम तो उनके द्वारा किया जा रहा है.

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड पर बोले : गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ही पहला ऐसा प्रदेश है जहां रेप के दोषियों को फांसी देने का कानून है और अभी तक प्रदेश में 38 लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है. इसके लिए दोनों तरह से काम किया जा रहा है. इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है. दिल्ली में श्रद्धा की हत्या करने के मामले में लव जिहाद जैसा मामला सामने आ रहा है, इस पर कहा कि बहुत ही दुखद और पीड़ादाई घटना है. विचलित कर देने वाली घटना है. इतनी गंभीर घटना पर भी आफताब के लिए आप लोगों ने कहीं राहुल गांधी का कोई बयान या ट्वीट पढ़ा है.

MP में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को Congress से क्यों करनी पड़ी प्रार्थना, ये है मामला

गोडसे की पूजा को गलत बताया : ग्वालियर में गोडसे की पूजा को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बिल्कुल गलत बात है. बाल संरक्षण आयोग के प्रियंक कानूनगो रायसेन भी गए थे और दमोह भी गए थे. धर्मांतरण से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं. इसमें रायसेन के गौहरगंज में शिशु रोगी केंद्र है, जिसे एक एनजीओ चलाता है उससे जुड़ा मामला है और शिकायत पर मामला जांच में लिया गया है. जल्द ही इस मामले में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा दमोह में भी कानूनगो गए थे और वहां एक हॉस्टल है. वहां एक संस्था है आधारशिला. उसको लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है.

Last Updated : Nov 15, 2022, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.