ETV Bharat / state

कोविड-19 के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक, नरोत्तम मिश्रा ने की 1200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग - कोविड-19 पर समीक्षा बैठक

कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 1200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की है.

narottam mishra
1200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:12 PM IST

भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 1200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की. इस दौरान मंत्री मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना वायरस हराने में मदद मिली है. इसके साथ साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने RNA एक्स्ट्रेक्शन किट प्रदेश को उपलब्ध कराने की भी मांग की.

1200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग

ये भी पढ़ें- आप घर में रहें सुरक्षित इसलिए तैनात हैं 'कोरोना योद्धा'

कोरोना वायरस को लेकर हुई समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना वायरस की बीमारी के उपचार में मदद मिली है. मंत्री मिश्रा ने बताया कि चिरायु अस्पताल भोपाल में अब तक 600 मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें से 250 से ज्यादा स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अस्पताल में उपचार के दौरान एक भी मरीज काल-कवलित नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- मंत्री पद के लिए दिग्गजों से मुलाकातों का दौर जारी, नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे ये नेता

मंत्री डॉ. मिश्रा ने ये भी बताया कि ऑक्सीजन थेरे‍पी के उपचार से यह सब संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि इस तकनीक से AIIMS और इंदौर में भी उपचार किया जा रहा है. इससे मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधी मृत्यु दर में भी कमी आई है.

ये भी पढ़ें- सरकार के शराब दुकान खोलने के फैसले के खिलाफ आबकारी ठेकेदार, जा सकते हैं कोर्ट

बता दें, मध्य प्रदेश सरकार लगातार कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. इस जंग में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उसी का नतीजा है कि अब तक सैकड़ों संक्रमित मरीज इससे ठीक होकर स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.

भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 1200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की. इस दौरान मंत्री मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना वायरस हराने में मदद मिली है. इसके साथ साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने RNA एक्स्ट्रेक्शन किट प्रदेश को उपलब्ध कराने की भी मांग की.

1200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग

ये भी पढ़ें- आप घर में रहें सुरक्षित इसलिए तैनात हैं 'कोरोना योद्धा'

कोरोना वायरस को लेकर हुई समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना वायरस की बीमारी के उपचार में मदद मिली है. मंत्री मिश्रा ने बताया कि चिरायु अस्पताल भोपाल में अब तक 600 मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें से 250 से ज्यादा स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अस्पताल में उपचार के दौरान एक भी मरीज काल-कवलित नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- मंत्री पद के लिए दिग्गजों से मुलाकातों का दौर जारी, नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे ये नेता

मंत्री डॉ. मिश्रा ने ये भी बताया कि ऑक्सीजन थेरे‍पी के उपचार से यह सब संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि इस तकनीक से AIIMS और इंदौर में भी उपचार किया जा रहा है. इससे मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधी मृत्यु दर में भी कमी आई है.

ये भी पढ़ें- सरकार के शराब दुकान खोलने के फैसले के खिलाफ आबकारी ठेकेदार, जा सकते हैं कोर्ट

बता दें, मध्य प्रदेश सरकार लगातार कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. इस जंग में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उसी का नतीजा है कि अब तक सैकड़ों संक्रमित मरीज इससे ठीक होकर स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.