भोपाल। सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने और शिक्षा के साथ खेलकूद सहित दूसरी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए युवा नीति तैयार की जा रही है. इसके लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है. मंत्री समूह युवा नीति के लिए युवाओं से सुझाव बुला रही है. कॉलेज स्तर पर युवाओं से युवा नीति के लिए सुझाव मांगे जाएंगे. इसके लिए सभी कॉलेजों में बॉक्स लगाए जा रहे हैं.
13 जनवरी को लांच होगी युवा नीति : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं के विचारों को शामिल कर नई नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. नई युवा नीति 13 जनवरी को लाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवा नीति को तैयार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओ के सुझाव लिए जाएं. नई युवा नीति की जिम्मेदारी मुख्य रूप से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पास है.
सरकार का युवा वर्ग पर फोकस : विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश सरकार युवा वर्ग को लुभाने के लिए कोशिश में जुटी है. इसके लिए जहां प्रदेश में बंपर सरकारी भर्तियां की जा रही हैं. जनवरी माह तक करीबन 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं पेश की जा रही हैं. दरअसल, प्रदेश में 20 से 29 साल के युवा मतदाता की संख्या करीबन 1 करोड़ 40 लाख है.