भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब खराब सड़कों के रखरखाव के लिए टोल टैक्स वसूलेगी. लेकिन ये टैक्स आमजन से नहीं बल्कि व्यवसायिक वाहनों से वसूला जाएगा. इसके लिए एमपी सरकार ने उन 6 सड़कों को चिन्हित किया है. इन 6 सड़कों का रखरखाव सरकार OMT (Operation Maintenance Transport) मॉडल के तहत करेगी. बारिश के कारण खराब हुई सड़कों को टोल टैक्स वसूलकर सुधारा जाएगा.
सबसे ज्यादा वाहनों वाली 6 सड़कों को किया चिन्हित
जिन 6 सड़कों को प्रदेश सरकार ने चिन्हित किया है, उनपर सबसे ज्यादा संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं. जिसके चलते ये सड़कें बार-बार खराब हो जाती है. इसके बाद सरकार ने इन सड़कों पर भारी वाहनों से टैक्स वसूलने का प्लान बनाया है. टोल टैक्स से न सिर्फ सरकार को राजस्व मिलेगा, जबकि खराब होने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए भी सरकार के पास पैसा होगा.
कौन-सी 6 सड़कों पर वसूला जाएगा टैक्स ?
भोपाल-विदिशा, बड़वाह-धामनोद, मनावर-मागोद, सरदारपुर-राजगढ़-बाग, दमोह-हटा-गैसाबाद और शिवपुरी-पोहरी-कराहल गोरस मार्ग का संचालन OMT (Operation Maintenance Transport) के तहत किया जाएगा. इसमें भोपाल-विदिशा रोड पर सबसे ज्यादा वाहनों की आवाजाही है. इन सड़कों पर आम वाहनों, निजी वाहनों, यात्री वहनों को टैक्स में छूट रहेगी, सिर्फ व्यवसायिक वाहनों से ही इन सड़कों पर टैक्स वसूले जाएंगे.
'ये राहत राशि की दारू पी जाएंगे...', कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित बयान
शुरुआत में 6 सड़कों का संचालन OMT मॉडल पर होगा
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन मार्गो पर भारी वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक है, जिसके चलते इन सड़कों के रखरखाव पर काफी समय और काफी पैसा खर्च करना पड़ता है. अब प्रदेश में पहले चरण में इन 6 सड़कों को ओएमटी मॉडल पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है. अब जो भी एजेंसी या ठेकेदार इन सड़कों को लेगा, उसपर ही सड़कों के रखरखाव और टोल वसूलने की जिम्मेदारी रहेगी.