ETV Bharat / state

CM शिवराज ने किया पशु चिकित्सा एंबुलेंस का लोकार्पण, भाजपा की यह पहल देशभर में बनेगी उदाहरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर गौ-रक्षा संकल्प कार्यक्रम और गायों के लिए एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण किया. बीजेपी के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि भाजपा सरकार की यह पहल देशभर में एक उदाहरण बनेगी.

cow protection resolution program
पशु चिकित्सा एंबुलेंस का लोकार्पण
author img

By

Published : May 12, 2023, 12:14 PM IST

Updated : May 12, 2023, 2:32 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को गौ-रक्षा संकल्प कार्यक्रम और गायों के लिए एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में पर गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन एवं 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इस दौरान सीएम ने गौमाता की पूजा कर उन्हें फल खिलाए. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रदेशभर से पधारे गौ-सेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने लाल परेड मैदान, भोपाल में आयोजित गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन एवं 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों के लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।@CMMadhyaPradesh @mp_husbandry #JansamparkMP pic.twitter.com/9vWuN2y74r

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश में गोवर्धन प्लांट बनाये जाएंगे: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में गायों का अवैध परिवहन करने वालों का वाहन राजसात कर लिया जाएगा. हमने तय किया है कि प्रदेशभर में गोवर्धन प्लांट बनाये जाएंगे ताकि गाय के गोबर से CNG बनाई जा सके. गौ माता का संरक्षण बगैर समाज की जागरुकता के नहीं हो सकता. मेरा प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह है कि गौवंश का पालन करें, उन्हें सड़कों पर खुला न छोड़ें. आपकी जागरुकता ही गौवंश को बचा सकती है. कांग्रेस ने गौ सेवकों और संतों पर गोली चलवाने का काम किया था, यह देश का दुर्भाग्य था. अब देश में पीएम मोदी की सरकार है, यहां संतों को आदर और गौमाता की सेवा के लिए नीतियों का निर्माण हो रहा है. हमारी सरकार सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.''

  • गौमाता हमारी संस्कृति की प्रमुख केन्द्र बिंदू है। देश वह दिन भूला नहीं है जब गौ-संरक्षण को लेकरदिल्ली शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे साधु - संतों को कांग्रेस सरकार ने लाठी - डंडों से निर्दयता पूर्वक पीटा था। कांग्रेस की नीति हमारी संस्कृति की विरोधी रही है।

    - श्री @PMuralidharRao pic.twitter.com/70tcVzUF4p

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की नीति हमारी संस्कृति की विरोधी: मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गौसेवा के लिए सभी विकासखण्डों के लिए 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों का शुभारंभ किया गया है. पूर्ण विश्वास है कि भाजपा सरकार की यह पहल देशभर में एक उदाहरण बनेगी. गौमाता हमारी संस्कृति की प्रमुख केन्द्र बिंदू है. देश वह दिन भूला नहीं है जब गौ-संरक्षण को लेकरदिल्ली शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे साधु - संतों को कांग्रेस सरकार ने लाठी - डंडों से निर्दयता पूर्वक पीटा था. कांग्रेस की नीति हमारी संस्कृति की विरोधी रही है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

गौवंश संरक्षण के लिए कटिबद्ध केंद्र सरकार: वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है. भाजपा सरकार द्वारा गौवंश की सेवा के लिए कई नीतियों का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गौवंश के संवर्धन के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. पशु एंबुलेंस के जरिये संकट के समय गौमाता की सेवा होगी, यह पहल करने वाला प्रदेश पहला राज्य है.

एंबुलेंस में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा मौजूद: बता दें कि चुनावी साल में शिवराज सरकार ने प्रदेश के हर विकासखंड में पशु चिकित्सा एंबुलेंस चलाने की योजना बनाई है. एंबुलेंस में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा उपस्थित रहेगा और पशुओं को मौके पर ही उपचार मिल सकेगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को गौ-रक्षा संकल्प कार्यक्रम और गायों के लिए एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में पर गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन एवं 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इस दौरान सीएम ने गौमाता की पूजा कर उन्हें फल खिलाए. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रदेशभर से पधारे गौ-सेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने लाल परेड मैदान, भोपाल में आयोजित गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन एवं 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों के लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।@CMMadhyaPradesh @mp_husbandry #JansamparkMP pic.twitter.com/9vWuN2y74r

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश में गोवर्धन प्लांट बनाये जाएंगे: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में गायों का अवैध परिवहन करने वालों का वाहन राजसात कर लिया जाएगा. हमने तय किया है कि प्रदेशभर में गोवर्धन प्लांट बनाये जाएंगे ताकि गाय के गोबर से CNG बनाई जा सके. गौ माता का संरक्षण बगैर समाज की जागरुकता के नहीं हो सकता. मेरा प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह है कि गौवंश का पालन करें, उन्हें सड़कों पर खुला न छोड़ें. आपकी जागरुकता ही गौवंश को बचा सकती है. कांग्रेस ने गौ सेवकों और संतों पर गोली चलवाने का काम किया था, यह देश का दुर्भाग्य था. अब देश में पीएम मोदी की सरकार है, यहां संतों को आदर और गौमाता की सेवा के लिए नीतियों का निर्माण हो रहा है. हमारी सरकार सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.''

  • गौमाता हमारी संस्कृति की प्रमुख केन्द्र बिंदू है। देश वह दिन भूला नहीं है जब गौ-संरक्षण को लेकरदिल्ली शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे साधु - संतों को कांग्रेस सरकार ने लाठी - डंडों से निर्दयता पूर्वक पीटा था। कांग्रेस की नीति हमारी संस्कृति की विरोधी रही है।

    - श्री @PMuralidharRao pic.twitter.com/70tcVzUF4p

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की नीति हमारी संस्कृति की विरोधी: मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गौसेवा के लिए सभी विकासखण्डों के लिए 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों का शुभारंभ किया गया है. पूर्ण विश्वास है कि भाजपा सरकार की यह पहल देशभर में एक उदाहरण बनेगी. गौमाता हमारी संस्कृति की प्रमुख केन्द्र बिंदू है. देश वह दिन भूला नहीं है जब गौ-संरक्षण को लेकरदिल्ली शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे साधु - संतों को कांग्रेस सरकार ने लाठी - डंडों से निर्दयता पूर्वक पीटा था. कांग्रेस की नीति हमारी संस्कृति की विरोधी रही है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

गौवंश संरक्षण के लिए कटिबद्ध केंद्र सरकार: वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है. भाजपा सरकार द्वारा गौवंश की सेवा के लिए कई नीतियों का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गौवंश के संवर्धन के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. पशु एंबुलेंस के जरिये संकट के समय गौमाता की सेवा होगी, यह पहल करने वाला प्रदेश पहला राज्य है.

एंबुलेंस में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा मौजूद: बता दें कि चुनावी साल में शिवराज सरकार ने प्रदेश के हर विकासखंड में पशु चिकित्सा एंबुलेंस चलाने की योजना बनाई है. एंबुलेंस में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा उपस्थित रहेगा और पशुओं को मौके पर ही उपचार मिल सकेगा.

Last Updated : May 12, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.