ETV Bharat / state

भोपाल में मतदान दलों की तैयारी पूरी, 16 नवंबर को रवाना होंगे दल, राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव - Traffic system change of Bhopal on 16 November

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान है.जिसे लेकर भोपाल जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं. चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारी 16 नवंबर को ही राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से रवाना होंगे. जिसके चलते राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है.घर से निकलने से पहले समझें ट्रैफिक प्लान.

MP Elections 2023
भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 8:17 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग ने भी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है. मध्य प्रदेश में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इधर, चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारी 16 नवंबर को ही राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से रवाना होंगे जिसके चलते राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है.

घर से निकलने से पहले समझें ट्रैफिक प्लान: मतदान दल अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने से पहले मतदान सामग्री लेंगे और इसके बाद रवाना होंगे. लालपरेड ग्राउंड के आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा.इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय: 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे से मतदान दलों के लालपरेड से रवाना होने तक डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात जीप व कार डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे. इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह पुराने मछलीघर तिराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर आवागमन बंद रहेगा.

MP Elections 2023
ऐसी रहेगी 16 नवंबर को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था


रोशनपुरा से भारत टाॅकीज: रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे. टी.टी.नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुये जा सकेंगी.

MP Elections 2023
16 नवंबर को रवाना होंगे मतदान दल, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को मैप से समझिए


भारत टाॅकीज से रोशनपुरा: भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज, पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे. बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकांटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुये जा सकेंगी.


अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर बंद रहेगा।

बसों की पार्किंग व्यवस्था: मतदान दलों को ले जाने वाली बसों का पार्किंग स्थल लालपरेड मैदान, हॉर्सरायडिंग मैदान एवं एमव्हीएम काॅलेज मैदान में पार्क की जा सकेंगी. मतदान सामग्री कार्य में संलग्न वरिष्ट अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियन के सामने आम बगिया, आईटीआई ग्राउण्ड एवं बेंड स्कूल पार्किंग में पार्क किये जा सकेगें. पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन रूस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर,एमव्हीएम मैदान, जेल मुख्यालय मैदान में पार्क किए जा सकेंगे. पुलिस बल को लाने ले जाने वाली सभी बसों की पार्किग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग ने भी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है. मध्य प्रदेश में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इधर, चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारी 16 नवंबर को ही राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से रवाना होंगे जिसके चलते राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है.

घर से निकलने से पहले समझें ट्रैफिक प्लान: मतदान दल अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने से पहले मतदान सामग्री लेंगे और इसके बाद रवाना होंगे. लालपरेड ग्राउंड के आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा.इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय: 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे से मतदान दलों के लालपरेड से रवाना होने तक डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात जीप व कार डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे. इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह पुराने मछलीघर तिराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर आवागमन बंद रहेगा.

MP Elections 2023
ऐसी रहेगी 16 नवंबर को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था


रोशनपुरा से भारत टाॅकीज: रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे. टी.टी.नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुये जा सकेंगी.

MP Elections 2023
16 नवंबर को रवाना होंगे मतदान दल, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को मैप से समझिए


भारत टाॅकीज से रोशनपुरा: भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज, पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे. बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकांटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुये जा सकेंगी.


अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर बंद रहेगा।

बसों की पार्किंग व्यवस्था: मतदान दलों को ले जाने वाली बसों का पार्किंग स्थल लालपरेड मैदान, हॉर्सरायडिंग मैदान एवं एमव्हीएम काॅलेज मैदान में पार्क की जा सकेंगी. मतदान सामग्री कार्य में संलग्न वरिष्ट अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियन के सामने आम बगिया, आईटीआई ग्राउण्ड एवं बेंड स्कूल पार्किंग में पार्क किये जा सकेगें. पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन रूस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर,एमव्हीएम मैदान, जेल मुख्यालय मैदान में पार्क किए जा सकेंगे. पुलिस बल को लाने ले जाने वाली सभी बसों की पार्किग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी.

Last Updated : Nov 15, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.