ETV Bharat / state

Samandar Patel Join Congress: चुनावी साल में BJP को फिर झटका, सिंधिया समर्थक ने छोड़ा साथ, कांग्रेस के हुए समंदर पटेल

चुनावी साल में नेताओं का पार्टी में आना-जाना लगा हुआ है. कई नेता बीजेपी और कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को एक और सिंधिया समर्थक ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस हाथ थामा है. कमलनाथ ने समंदर पटेल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

Samandar Patel Join Congress
समंदर पटेल ने कांग्रेस ज्वाइन की
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 8:29 PM IST

समंदर पटेल ने कांग्रेस ज्वाइन की

भोपाल। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक और समर्थक ने उनका साथ छोड़ दिया है. सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे समंदर पटेल ने बीजेपी को छोड़ फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. समंदर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने समंदर पटेल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें नीमच जिले के जावद से चुनाव मैदान में उतार सकती है. 2018 में उन्होंने जावद सीट से कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्हें 30 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, हालांकि वे चुनाव हार गए थे.

2020 में सिंधिया के साथ छोड़ दिया था कांग्रेस का हाथ: 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस छोड़ी, तब उनके साथ समंदर पटेल ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. हालांकि इसके बाद वे कई बार पार्टी में उपेक्षा किए जाने की बात कह चुके हैं. चुनाव के पहले वे बड़े काफिले के साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे और फिर अपनी पुरानी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी में वापसी के साथ ही उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर दिया. वे जावद विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं. दरअसल जावद विधानसभा क्षेत्र में धाकड़ समाज बहुतायत है, जहां समंदर पटेल को अपनी पकड़ मजबूत लग रही है.

Samandar Patel Join Congress
बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे समंदर पटेल

बीजेपी पर लगाया आरोप: कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए उन्होंने कहा कि "बीजेपी में जमकर भ्रष्टाचार है. वहां कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. मैं कांग्रेस का ही सदस्य था और भटक कर फिर अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं. बीजेपी में साढ़े तीन साल रहकर पार्टी को बहुत नजदीक से देखा है. बीजेपी भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बन गई है. यहां टिकट की बोलियां लगती है. संगठन के पद दिए जाते हैं. बीजेपी में अनुशासन कुछ भी नहीं. बीजेपी में रहकर भी मेरे समर्थकों के साथ अन्याय हुआ. कई मुकदमे दर्ज हुए. मैं टिकट के लिए नहीं आया हूं. पार्टी जिसको भी टिकट देगी, उसे जिताने के लिए काम किया जाएगा. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी हिम्मत से निभाऊंगा."

यहां पढ़ें...

Samandar Patel Join Congress
सड़क पर दूर दूर तक समंदर पटेल के समर्थक

कमलनाथ बोले जहां दिल हो, वहां रहें: कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि "इन्होंने बीजेपी को आजमा लिया है. आज जब सब पार्टी में वापस आए हैं. यह अब कांग्रेस का साथ नहीं दे रहे, बल्कि सच्चाई का साथ देने आए हैं. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि शिवराज को विदा करना है. आप सभी मिलकर पूरे नीमच जिले की तस्वीर बदलेंगे. कमलनाथ ने कहा कि यह मेरे पास आए तो मैंने कहा कि आप कहां भटक रहे हैं. तो समंदर ने कहा कि मेरा तो दिल कांग्रेस में है. मैंने इन्हें कहा कि जहां दिल और दिमाग है, वहां आपका स्वागत है. समंदर ने पार्टी में आने की कोई शर्त नहीं रखी.

समंदर पटेल ने कांग्रेस ज्वाइन की

भोपाल। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक और समर्थक ने उनका साथ छोड़ दिया है. सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे समंदर पटेल ने बीजेपी को छोड़ फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. समंदर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने समंदर पटेल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें नीमच जिले के जावद से चुनाव मैदान में उतार सकती है. 2018 में उन्होंने जावद सीट से कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्हें 30 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, हालांकि वे चुनाव हार गए थे.

2020 में सिंधिया के साथ छोड़ दिया था कांग्रेस का हाथ: 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस छोड़ी, तब उनके साथ समंदर पटेल ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. हालांकि इसके बाद वे कई बार पार्टी में उपेक्षा किए जाने की बात कह चुके हैं. चुनाव के पहले वे बड़े काफिले के साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे और फिर अपनी पुरानी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी में वापसी के साथ ही उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर दिया. वे जावद विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं. दरअसल जावद विधानसभा क्षेत्र में धाकड़ समाज बहुतायत है, जहां समंदर पटेल को अपनी पकड़ मजबूत लग रही है.

Samandar Patel Join Congress
बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे समंदर पटेल

बीजेपी पर लगाया आरोप: कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए उन्होंने कहा कि "बीजेपी में जमकर भ्रष्टाचार है. वहां कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. मैं कांग्रेस का ही सदस्य था और भटक कर फिर अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं. बीजेपी में साढ़े तीन साल रहकर पार्टी को बहुत नजदीक से देखा है. बीजेपी भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बन गई है. यहां टिकट की बोलियां लगती है. संगठन के पद दिए जाते हैं. बीजेपी में अनुशासन कुछ भी नहीं. बीजेपी में रहकर भी मेरे समर्थकों के साथ अन्याय हुआ. कई मुकदमे दर्ज हुए. मैं टिकट के लिए नहीं आया हूं. पार्टी जिसको भी टिकट देगी, उसे जिताने के लिए काम किया जाएगा. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी हिम्मत से निभाऊंगा."

यहां पढ़ें...

Samandar Patel Join Congress
सड़क पर दूर दूर तक समंदर पटेल के समर्थक

कमलनाथ बोले जहां दिल हो, वहां रहें: कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि "इन्होंने बीजेपी को आजमा लिया है. आज जब सब पार्टी में वापस आए हैं. यह अब कांग्रेस का साथ नहीं दे रहे, बल्कि सच्चाई का साथ देने आए हैं. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि शिवराज को विदा करना है. आप सभी मिलकर पूरे नीमच जिले की तस्वीर बदलेंगे. कमलनाथ ने कहा कि यह मेरे पास आए तो मैंने कहा कि आप कहां भटक रहे हैं. तो समंदर ने कहा कि मेरा तो दिल कांग्रेस में है. मैंने इन्हें कहा कि जहां दिल और दिमाग है, वहां आपका स्वागत है. समंदर ने पार्टी में आने की कोई शर्त नहीं रखी.

Last Updated : Aug 18, 2023, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.