ETV Bharat / state

RSS का युवाओं पर फोकस, सरकार के राष्ट्रवाद के पाठ को आगे बढ़ा रहा संघ, चुनावी कमान अपने हाथ ली - विश्व हिंदु परिषद संयुक्त महामत्री डॉ सुरेंद्र जैन

मध्य प्रदेश में इन दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ काफी सक्रिय नजर आ रहा है. राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने के लिए संघ के शिविर चलते रहते हैं. लेकिन इस बार संघ गांव में शिविर लगाकर, गांव में राष्ट्रवाद की अलख जगाकर युवाओं के साथ साथ अन्य ग्रामीणों को भी राष्ट्रवाद की विचारधारा से जोड़ रहा है.

Sangh election planning in mp
आरएसएस का युवाओं पर फोकस
author img

By

Published : May 6, 2023, 10:38 AM IST

Updated : May 6, 2023, 2:25 PM IST

विश्व हिंदु परिषद के संयुक्त महामत्री डॉ सुरेंद्र जैन

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार संघ ने सीधे तौर पर चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है. यही वजह है कि एक ओर संघ के राष्ट्रीय नेता मप्र के ताबड़तौर दौरे कर चुनावी प्लानिंग में जुटे हुए हैं. तो वहीं, संघ और अनुशांगिक संगठन चुनाव के ठीक पहले युवाओं में पैठ पढ़ाने के लिए उन्हें राष्ट्रवादी बनाने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है. इधर कांग्रेस युवाओं की इस ट्रेनिंग को नाजायज ठहरा रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''संघ युवाओं का ब्रेन वाश कर कट्टरवाद का पाठ पढ़ा रहा है.''

Sangh election planning
संघ की चुनावी प्लानिंग

PM मोदी की नीतियों की सराहना कर रहा संघ: खासबात ये है कि भले ही सीधे तौर पर संघ पीएम मोदी के राष्ट्रवादी एजेंडे की तारीफ नहीं कर रहा है, लेकिन जो केंद्र की नीतियां हैं, उनको जरूर संघ लोगों को बता रहा है. ट्रेनिंग कैंप में राष्ट्रवाद का एजेंडा केंद्र बिंदु है, अखंड भारत का कॉन्सेप्ट बताया जाता है, और कैसे भारत फिर विश्व में अपनी पैठ बढ़ा रहा है, ये भी संघ थिंक टैंक ड्राफ्ट तैयार कर इसको जन अभियान बना रहा है. संघ का खास फोकस युवाओं पर है. प्रदेश में 32 फीसदी से ज्यादा युवाओं की आबादी है. संघ का मानना है कि ये पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षित है, लेकिन यदि इस आबादी को हमारा गौरवशाली इतिहास और अखंड भारत के बारे में विस्तृत बताया जाए और साथ ही जिस तरह से भारत विश्व की आर्थिक शक्ति बनते जा रहा है, इन सब चीजों से युवा अपनी मातृभूमि के प्रति आकर्षित होगा और उसका लगाव भी बढ़ेगा. मकसद सीधा ये है कि उसकी मानसिक सोच राष्ट्रवादी होगी और इस सोच के साथ जब वो अपने वोट का इस्तेमाल करेगा तो उसी पार्टी को देगा जो राष्ट्रवादी सोच की होगी.

Sangh election planning
संघ के ट्रेनिंग कैंप का शेड्यूल

विधानसभा चुनाव के लिए चिंतित संघ: खुद को सामाजिक संगठन बताने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस बार मप्र के विधानसभा चुनावों के लिए चिंतित है. चिंता की वजह है संघ के सर्वे में बताया जा रहा है कि बीजेपी के आधे से ज्यादा विधायकों की हालत खराब है और यही वजह है कि अब पहली बार संघ ने सीधे तौर पर प्रदेश में चुनाव की कमान संभाल ली है. चुनाव में सबसे ज्यादा संघ को युवाओं की राष्ट्रवादी फौज की ज़रूरत पड़ेगी. यही वजह है कि संघ मई महीने में युवाओं को युद्ध स्तर पर ट्रेनिंग दे रहा है.

भोपाल में ट्रेनिंग जारी: भोपाल के कुछ निजी कॉलेजों और नीलबढ़ स्थित शारदा विहार में संघ की यह ट्रेनिंग जारी है. संघ ने युवाओं को राष्ट्रवाद से जोड़कर चुनावी मदद लेने का प्लान बनाया है. संघ और अनुषांगिक संगठन इसे मौजूदा माहौल में जरूरी बता रहे हैं. जितेंद्र चौहान हाल ही में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल की तुलना PFI से करने पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि ''संघ का कोई भी अनिशांगिक संगठन हो वो सिर्फ राष्ट्र के हित और राष्ट्रवादी सोच को आगे बढ़ाता है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस ने संघ पर लगाए आरोप: हालांकि विपक्ष संघ की नीतियों और उसके ट्रेनिंग प्रोग्राम से चिंतित है. लिहाजा कांग्रेस, युवाओं की इस ट्रेनिंग को नाजायज ठहरा रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि ''संघ युवाओं का ब्रेन वाश कर रहा है और उन्हें कट्टरवाद का पाठ पढ़ा रहा है. ताजा मामला देख लीजिए, ये कहते हैं हम राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन जिस तरह से बजरंग दल के लोग तोड़ फोड़ कर रहे हैं, क्या यही राष्ट्रवाद है. संघ को इस बारे में जवाब देना चाहिए, उनकी जुबान क्यों नहीं खुल रही.''

मप्र में बीजेपी की सरकार बनाना चाहता है RSS: मप्र में 2018 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने संघ पर बैन लगाने की घोषणा कर अपने दर्जनभर सीटें कम कर ली थींं. कांग्रेस मप्र में आरएसएस और उसके 50 से ज्यादा सहयोगी संगठनों की ताकत को अच्छी तरह से जानती है. उधर 2025 में अपने 100 वें स्थापना दिवस पर हिंदू राष्ट्र की स्थापना का सपना संजोए बैठा आरएसएस इस बार हर हाल में मप्र में बीजेपी की सरकार बनाना चाहता है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस और कमलनाथ संगठन की इस महाशक्ति की काट कैसे निकालेंगे.

विश्व हिंदु परिषद के संयुक्त महामत्री डॉ सुरेंद्र जैन

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार संघ ने सीधे तौर पर चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है. यही वजह है कि एक ओर संघ के राष्ट्रीय नेता मप्र के ताबड़तौर दौरे कर चुनावी प्लानिंग में जुटे हुए हैं. तो वहीं, संघ और अनुशांगिक संगठन चुनाव के ठीक पहले युवाओं में पैठ पढ़ाने के लिए उन्हें राष्ट्रवादी बनाने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है. इधर कांग्रेस युवाओं की इस ट्रेनिंग को नाजायज ठहरा रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''संघ युवाओं का ब्रेन वाश कर कट्टरवाद का पाठ पढ़ा रहा है.''

Sangh election planning
संघ की चुनावी प्लानिंग

PM मोदी की नीतियों की सराहना कर रहा संघ: खासबात ये है कि भले ही सीधे तौर पर संघ पीएम मोदी के राष्ट्रवादी एजेंडे की तारीफ नहीं कर रहा है, लेकिन जो केंद्र की नीतियां हैं, उनको जरूर संघ लोगों को बता रहा है. ट्रेनिंग कैंप में राष्ट्रवाद का एजेंडा केंद्र बिंदु है, अखंड भारत का कॉन्सेप्ट बताया जाता है, और कैसे भारत फिर विश्व में अपनी पैठ बढ़ा रहा है, ये भी संघ थिंक टैंक ड्राफ्ट तैयार कर इसको जन अभियान बना रहा है. संघ का खास फोकस युवाओं पर है. प्रदेश में 32 फीसदी से ज्यादा युवाओं की आबादी है. संघ का मानना है कि ये पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षित है, लेकिन यदि इस आबादी को हमारा गौरवशाली इतिहास और अखंड भारत के बारे में विस्तृत बताया जाए और साथ ही जिस तरह से भारत विश्व की आर्थिक शक्ति बनते जा रहा है, इन सब चीजों से युवा अपनी मातृभूमि के प्रति आकर्षित होगा और उसका लगाव भी बढ़ेगा. मकसद सीधा ये है कि उसकी मानसिक सोच राष्ट्रवादी होगी और इस सोच के साथ जब वो अपने वोट का इस्तेमाल करेगा तो उसी पार्टी को देगा जो राष्ट्रवादी सोच की होगी.

Sangh election planning
संघ के ट्रेनिंग कैंप का शेड्यूल

विधानसभा चुनाव के लिए चिंतित संघ: खुद को सामाजिक संगठन बताने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस बार मप्र के विधानसभा चुनावों के लिए चिंतित है. चिंता की वजह है संघ के सर्वे में बताया जा रहा है कि बीजेपी के आधे से ज्यादा विधायकों की हालत खराब है और यही वजह है कि अब पहली बार संघ ने सीधे तौर पर प्रदेश में चुनाव की कमान संभाल ली है. चुनाव में सबसे ज्यादा संघ को युवाओं की राष्ट्रवादी फौज की ज़रूरत पड़ेगी. यही वजह है कि संघ मई महीने में युवाओं को युद्ध स्तर पर ट्रेनिंग दे रहा है.

भोपाल में ट्रेनिंग जारी: भोपाल के कुछ निजी कॉलेजों और नीलबढ़ स्थित शारदा विहार में संघ की यह ट्रेनिंग जारी है. संघ ने युवाओं को राष्ट्रवाद से जोड़कर चुनावी मदद लेने का प्लान बनाया है. संघ और अनुषांगिक संगठन इसे मौजूदा माहौल में जरूरी बता रहे हैं. जितेंद्र चौहान हाल ही में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल की तुलना PFI से करने पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि ''संघ का कोई भी अनिशांगिक संगठन हो वो सिर्फ राष्ट्र के हित और राष्ट्रवादी सोच को आगे बढ़ाता है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस ने संघ पर लगाए आरोप: हालांकि विपक्ष संघ की नीतियों और उसके ट्रेनिंग प्रोग्राम से चिंतित है. लिहाजा कांग्रेस, युवाओं की इस ट्रेनिंग को नाजायज ठहरा रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि ''संघ युवाओं का ब्रेन वाश कर रहा है और उन्हें कट्टरवाद का पाठ पढ़ा रहा है. ताजा मामला देख लीजिए, ये कहते हैं हम राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन जिस तरह से बजरंग दल के लोग तोड़ फोड़ कर रहे हैं, क्या यही राष्ट्रवाद है. संघ को इस बारे में जवाब देना चाहिए, उनकी जुबान क्यों नहीं खुल रही.''

मप्र में बीजेपी की सरकार बनाना चाहता है RSS: मप्र में 2018 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने संघ पर बैन लगाने की घोषणा कर अपने दर्जनभर सीटें कम कर ली थींं. कांग्रेस मप्र में आरएसएस और उसके 50 से ज्यादा सहयोगी संगठनों की ताकत को अच्छी तरह से जानती है. उधर 2025 में अपने 100 वें स्थापना दिवस पर हिंदू राष्ट्र की स्थापना का सपना संजोए बैठा आरएसएस इस बार हर हाल में मप्र में बीजेपी की सरकार बनाना चाहता है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस और कमलनाथ संगठन की इस महाशक्ति की काट कैसे निकालेंगे.

Last Updated : May 6, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.