भोपाल। एमपी में कांग्रेस को चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है. ऐसी खबर है कि पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. एनपी प्रजापति पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. कांग्रेस ने हाल ही में 144 सीटों पर जो उम्मीदवारों का एलान किया, उसमें नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव सीट से एनपी प्रजापति का टिकट काट दिया गया था. ईटीवी भारत ने नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन उनसे दूरभाष पर संपर्क नहीं हो सका.
चर्चाएं, प्रहलाद पटेल के संपर्क में हैं प्रजापति: चुनाव के बीच में सियासी गलियारों में ये चर्चा है कि एनपी प्रजापति बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी इस संबंध में प्रहलाद पटेल से चर्चा भी हुई है. कहा ये जा रहा है कि प्रहलाद पटेल ही उनकी बीजेपी में एंट्री कराएंगे. हालांकि दोनों ही नेताओं की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है. एनपी प्रजापति को ईटीवी भारत ने कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन लगातार आउठ ऑफ रीच बता रहा है.
क्या कांग्रेस से नाराज़ है प्रजापति: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से कांग्रेस विधायक रहे हैं. 144 नामों की जो कांग्रेस ने पहली सूची जारी की, उसमें प्रजापति का नाम काट दिया गया. यहां से कांग्रेस ने पूर्व विधायक शेखर चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं, चुनाव के समय में इस तरह की अटकलों को जमीन मिलने में समय लगता है. कई बार तो ये भी होता है कि दबाव बनाने के लिए भी इस तरह की चर्चाओं को हवा दी जाती है. कांग्रेस में कई टिकटों पर पुर्नविचार की भी चर्चाएं हैं. मुमकिन है कि ये दबाव के लिए किया जा रहा हो.
पहले कब चर्चा में रहे हैं प्रजापति: एनपी प्रजापति जिस समय विधानसभा अध्यक्ष थे. उसी दौरान 2020 में थोक में विधायकों के इस्तीफे भी हुए थे. गोटेगांव सीट से जब प्रजापति का टिकट काटा गया तो कांग्रेसी भी सकते में आ गए कि आखिर पार्टी ने ये फैसला किस आधार पर लिया.