ETV Bharat / state

Narayan Tripathi : BJP से इस्तीफा देने वाले नारायण त्रिपाठी ने बनाई विंध्य जनता पार्टी, 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - विंध्य जनता पार्टी लड़ेगी चुनाव

भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी मैहर से चुनावी हुंकार भर रहे हैं. नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि वह विंध्य जनता पार्टी गठित कर रहे हैं. उनकी पार्टी विंध्य के विकास के लिए लगातार काम करेगी. त्रिपाठी ने बताया कि विंध्य जनता पार्टी प्रदेश में 40 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेगी. Narayan Tripathi formed VJP

Narayan Tripathi
BJP से इस्तीफा देने वाले नारायण त्रिपाठी ने बनाई विंध्य जनता पार्टी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 3:52 PM IST

BJP से इस्तीफा देने वाले नारायण त्रिपाठी ने बनाई विंध्य जनता पार्टी

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में विंध्य जनता पार्टी अब मैदान में है. नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी गठित करके प्रदेश में 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. पार्टी अध्यक्ष नारायण त्रिपाठी का कहना है कि वीजेपी विंध्य के विकास के लिए काम करेगी. नारायण त्रिपाठी के अनुसार विंध्य की सभी 38 से 40 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी. बता दें कि नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा सीट से चुनावी हुंकार भर रहे हैं.

मैहर के आसपास खासा जनाधार : बता दें कि भाजपा से इस्तीफा देने के बाद नारायण त्रिपाठी आक्रामक हैं. भाजपा से टिकट न मिलने पर नारायण त्रिपाठी ने रोष व्यक्त किया था. अब प्रदेश की 230 में से 40 विधानसभा सीटों पर नारायण त्रिपाठी ने अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इसके पहले नारायण त्रिपाठी समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा से विधायक रह चुके हैं. नारायण हर बार चुनाव के समय दलबदल कर चुनाव लड़ने के लिए जाने जाते हैं. मैहर में उनका खासा जनाधार है.

ये खबरें भी पढ़ें...

विंध्य में कितना प्रभाव : विंध्य में अगर जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां पर सबसे अधिक ब्राह्मण मतदाता हैं. ऐसे मे चर्चा है कि नारायण त्रिपाठी की पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस का कई सीटों पर खेल बिगाड़ सकती है. चुनाव आयोग द्वारा नारायण त्रिपाठी की पार्टी को गन्ना किसान का चुनाव चिह्न भी मिल गया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह विंध्य के विकास के लिए काम करेंगे. इसके साथ बीजेपी व कांग्रेस को सबक सिखाएंगे.

BJP से इस्तीफा देने वाले नारायण त्रिपाठी ने बनाई विंध्य जनता पार्टी

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में विंध्य जनता पार्टी अब मैदान में है. नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी गठित करके प्रदेश में 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. पार्टी अध्यक्ष नारायण त्रिपाठी का कहना है कि वीजेपी विंध्य के विकास के लिए काम करेगी. नारायण त्रिपाठी के अनुसार विंध्य की सभी 38 से 40 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी. बता दें कि नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा सीट से चुनावी हुंकार भर रहे हैं.

मैहर के आसपास खासा जनाधार : बता दें कि भाजपा से इस्तीफा देने के बाद नारायण त्रिपाठी आक्रामक हैं. भाजपा से टिकट न मिलने पर नारायण त्रिपाठी ने रोष व्यक्त किया था. अब प्रदेश की 230 में से 40 विधानसभा सीटों पर नारायण त्रिपाठी ने अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इसके पहले नारायण त्रिपाठी समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा से विधायक रह चुके हैं. नारायण हर बार चुनाव के समय दलबदल कर चुनाव लड़ने के लिए जाने जाते हैं. मैहर में उनका खासा जनाधार है.

ये खबरें भी पढ़ें...

विंध्य में कितना प्रभाव : विंध्य में अगर जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां पर सबसे अधिक ब्राह्मण मतदाता हैं. ऐसे मे चर्चा है कि नारायण त्रिपाठी की पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस का कई सीटों पर खेल बिगाड़ सकती है. चुनाव आयोग द्वारा नारायण त्रिपाठी की पार्टी को गन्ना किसान का चुनाव चिह्न भी मिल गया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह विंध्य के विकास के लिए काम करेंगे. इसके साथ बीजेपी व कांग्रेस को सबक सिखाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.