भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों से कहा कि सावन का महीना है और रक्षाबंधन आने वाला है. ऐसे में सभी विधायक और साथ में जनप्रतिनिधि लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएं. इससे वोट बैंक बढ़ेगा. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं के आधार पर हम विजय हासिल कर सकते हैं. बीजेपी के पास गरीब कल्याण की योजनाओं की ताकत है. प्रदेश में जितने विकास के काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए हैं, इतने किसी ने नहीं किए. उन्होंने कहा कि हम चुनावी समर में उतर चुके हैं. हमारा एक-एक मिनट अमूल्य है. सीएम शिवराज ने कहा कि सारे विधायक संकल्प लें कि जुनून और जी जान के साथ मैदान में उतरेंगे. सरकार ने जो योजनाएं चलायी हैं, उससे हर घर को लाभ पहुंचा है. हितग्राहियों को पार्टी से जोड़ने के अभियान में जुटें.
एक माह चलेगा विकास पर्व : सीएम शिवराज ने कहा कि एक-एक वोट पर काम करें. 16 जुलाई से 14 अगस्त के बीच विकास पर्व आयोजित होगा. इस दौरान प्रदेश भर में 2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन होंगे. हमारे पास अपार उपलब्धियां हैं. इन उपलब्धियों को जनता तक ले जाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है. मुख्यमंत्री ने आगामी समय में होने वाले सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि विजय संकल्प के साथ मैदान में निकलो और अपने विरोधियों को दृढ़ता के साथ जवाब दो. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जैसा सशक्त नेतृत्व है. सबसे अधिक लंबे समय तक कोई मुख्यमंत्री रहा है तो वह शिवराज हैं.
उपलब्धियां घर-घर पहुंचाएं : प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि हम चुनावी समर में उतर चुके हैं और अब हमें मैदान में लड़ना है. प्रदेश सरकार के 18 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को हम घर-घर पहुंचाएं. प्रबुद्धजनों से संपर्क कर कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तर पर टिफिन पार्टी के आयोजन भी करें. 20 से 30 जुलाई तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होंगे. जिसमें मुख्यंमत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विजय संकल्प यात्रा का रोडमैप : वहीं सागर में बनने वाले संत रविदास के भव्य मंदिर को लेकर अनुसूचित जाति बाहुल्य विधानसभाओं से यात्राएं निकलेगी. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में विजय संकल्प यात्रा का रोड मैप बनाने पर चर्चा हुई. इसके लिए प्रदेश को चार जोन में बांटा गया है. जिसमें हर जगह अलग अलग यात्राएं निकाली जाएंगी. सबसे पहले उन क्षेत्रों से निकाली जाएंगी, जहां पर कमजोर रिपोर्ट है.