भोपाल। चरस तस्करी में शामिल इस नेटवर्क के सदस्यों ने अपना एक पैटर्न बनाकर रखा था. इस नेटवर्क की खबर पुलिस को लंबे समय से थी, लेकिन रंगे हाथ पकड़ने के लिए इंतजार किया. डिप्टी पुलिस कमिश्नर श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर चरस भोपाल लाई गई थी. क्राइम ब्रांच ने दो पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से 9 किग्रा चरस जब्त की है, जिसकी मार्केट कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये है. आरोपी सस्ते दामों पर बिहार के रास्ते नेपाल से अवैध मादक पदार्थ चरस लाते हैं. इनके पकड़े जाने के बाद नेपाली सप्लायर की तलाश सरगर्मी से जारी है.
भोपाल में पहले भी चरस सप्लाई : पुलिस के अनुसार गिरोह द्वारा कई किलो चरस भोपाल में पहले भी सप्लाई की जा चुकी है. जिन्हें सप्लाई की गई, उनमें से कुछ नाम सामने आ गए हैं और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. जिन आरोपियों को इस मामले में पकड़ा गया है, उनमें मोहम्मद ताहिर और सोहनलाल भोपाल के इतवारा, कोलार, शाहजहांहानाबाद, गौतम नगर व अन्य क्षेत्रों में रहकर चरस सप्लाई करते थे. इनमें एक महिला भी शामिल है, जो बिहार की रहने वाली है. ये महिला तस्करी के शक से बचने के लिए लेबर के रूप में रहती है. दोनों पुरुष आरोपी ऑटो चालक की आड़ में चरस तस्करी करते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
महिला को प्रति खेप पर 5 हजार : ये भी पता चला है कि सरगना द्वारा महिला को चरस पहुंचाने के लिए 5 हजार रुपये प्रति खेप दी जाती है. गौरतलब है इसके पहले भी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा नेपाल से लाई गई 13 किलो 3 करोड़ की चरस पकड़ गई थी. पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस खेप का पता एसीपी क्राइम सुजीत तिवारी व प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी पतारसी ने लगाया. आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की रही है.