नजूल की जमीन पर बसी कॉलोनी होंगी वैध, कमलनाथ कैबिनेट का अहम फैसला
भोपाल। कमलनाथ कैबिनेट ने मंगलवार को नजूल की भूमि पर बसी अवैध कॉलोनियों को लीगल करने के साथ कई अहम फैसले लिए हैं, बैठक में रामकृष्ण सेवा आश्रम को 2 एकड़ जमीन स्वीकृत की गई है. नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की स्वेच्छाअनुदान निधि को दोगुना किया जाएगा.
भोपाल में बनाया जाएगा PPP मॉडल के तहत रसोईघर, काम से लेकर मिड डे मील का किया जाएगा इंतजाम
भोपाल में बनाया जाएगा PPP मॉडल के तहत रसोईघर
भोपाल। सीएम कमलनाथ ने भोपाल में मेघा रसोई योजना के लिए भूमिपूजन किया. इस रसोईघर में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 50 हजार बच्चों को भोजन देने का लक्ष्य रखा गया है. ये रसोईघर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाया जाएगा, जिसमें सरकार की तरफ से संस्था को जमीन दी गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बदले सुर, कमलनाथ सरकार को बताया जनता का हितैषी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बदले सुर
ग्वालियर। कल तक प्रदेश सरकार के वचन पूरा नहीं करने पर सड़क पर उतरने की बात करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने कमलनाथ सरकार को प्रदेश की जनता के हितों के लिए काम करने वाली सरकार बताया है.
दिग्गी के बाद CM ने भी BJP पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, कहा- पैसा मिल रहा है, तो ले लेना
दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे सीएम कमलनाथ
दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों का सीएम कमलनाथ ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को डर है कि उनके 15 साल के घोटाले सामने आ जाएंगे. इसलिए विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस विधायक कहीं नहीं जाने वाले, लेकिन फ्री का पैसा मिले तो ले जरुर लेना'.
दिग्गी पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार, कहा- राज्यसभा के लिए अपनी पार्टी पर बना रहे दबाव
दिग्गी पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार
भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पलटवार किया है. भार्गव ने कहा कि, दिग्विजय सिंह राज्यसभा जाने के लिए इस तरह के बयान देकर अपनी पार्टी पर दवाब बना रहे हैं. हार्स ट्रेडिंग का कोई भी प्रमाणिक तथ्य दे नहीं रहे, सिर्फ आरोप लगा रहे हैं.
एम गोपाल रेड्डी हो सकते हैं अगले मुख्य सचिव, 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं एस आर मोहंती
एम गोपाल रेड्डी हो सकते हैं अगले मुख्य सचिव
भोपाल। प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सरकार जल्द ही नए मुख्य सचिव का नाम घोषित कर सकती है. इस लिस्ट में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी का नाम सबसे ऊपर है.
कलेक्ट्रेट अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
20 हजार रुपए की रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दिग्विजय के आरोपों पर BSP विधायक के पति का जवाब, कहा- ऐसी कोई बात नहीं
दिग्विजय सिंह के आरोप पर रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह ने दी सफाई
दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट पर सियासी घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि विधायक रामबाई सिंह को भाजपा सरकार में गृह मंत्री रहे भूपेद्र सिंह चार्टर प्लेन से दिल्ली लेकर के गए हैं. उन्होंने सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाने के साथ ही रामबाई सिंह पर विश्वास भी जताया. इस मामले में रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह ने सफाई दी है.
BJP विधायकों को खरीदने का प्रयास करे, कोई नहीं बिकेगा- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
हॉर्स ट्रेडिंग पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान
ग्वालियर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी विधायकों को खरीदने का कितना ही प्रयास क्यों ना करे, लेकिन कोई बिकाऊ नहीं है.
नए सिरे से शुरू होगी ओबीसी आरक्षण की लड़ाई, 16 मार्च को राजधानी में होगी बैठक
नए सिरे से शुरू होगी ओबीसी आरक्षण की लड़ाई
विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का वचन दिया था और निभाया भी, लेकिन मामला कोर्ट में अटक गया. अब ओबीसी वर्ग के लोगों ने एक मोर्चा तैयार कर हर स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति बनाई है, जिसके लिए आगामी 16 मार्च को भोपाल में बैठक रखी गई है. इसमें ओबीसी वर्ग से जुड़े तमाम नेता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल होंगे.
बीजेपी विधायक ने दिखाए बगावती तेवर, कमलनाथ सरकार की तरीफों के बांधे पुल
बीजेपी विधायक ने दिखाए बगावती तेवर
विधानसभा के बजट सत्र से पहले बीजेपी विधायक शरद कोल ने अपने ही संगठन को बगावती तेवर दिखाए हैं. उन्होंने संगठन पर कई सवाल खड़े करने के अलावा कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ भी की है. शरद कोल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर एक विशेष वर्ग को आगे बढ़ाने का आरोप भी लगाया है.
शिक्षा माफियाओं की करतूत का शिकार हुए करीब एक हजार छात्र, परीक्षा देने से हुए वंचित
शिक्षा माफियाओं की करतूत का शिकार हुए करीब एक हजार छात्र
मुरैना के अम्बाह और पोरसा के तीन निजी स्कूलों के 1,038 छात्रों के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा फॉर्म निरस्त कर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया है. इन तीन स्कूल संचालकों ने सामान्य और पिछड़े वर्ग के छात्रों के परीक्षा फॉर्म को इनके वास्तविक कैटेगरी के बजाय एससी कैटेगरी में ऑनलाइन भरकर परीक्षा शुल्क बचाया था, जिसके चलते छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया है.
नर्मदा गौ कुंभ का आज अंतिम दिन, साधु-संतों सहित लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
नर्मदा गौ कुंभ का आज अंतिम दिन
जबलपुर में चल रहे नर्मदा गौ कुंभ का आज अंतिम दिन है. जहां नर्मदा में स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. अंतिम दिन साधु-संतों ने शाही स्नान कर नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान से पहले गीता धाम कुंभ स्थल से साधु-संतों के अखाड़ों का शाही जुलूस भी निकाला गया.