ETV Bharat / state

अस्पताल को बदनाम करने की धमकी देकर मांगी फिरौती, खुद को बताया स्वास्थ्य अधिकारी, अब सींखचों के पीछे पहुंचा शातिर

जैसे-जैसे पुलिस हाईटेक होती जा रही है, वैसे-वैसे शातिर बदमाश भी वारदात को अंजाम देने की अलग-अलग तकनीक अपना रहे हैं. ऐसी ही एक तरकीब के जरिए भोपाल की अस्पताल संचालिका को ठगने की कोशिश सामने आई है. इसमें आरोपी ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बताकर फिरौती की मांग की थी.

threatening to defame
बदनाम करने की धमकी
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 1:17 PM IST

mp crime : भोपाल। बढ़ते अपराधों की लगाम थामने में जुटी मध्यप्रदेश पुलिस के सामने नई-नई चुनौतियां आ रही हैं. ताजा मामले में एक अस्पताल को बदनाम करने की धमकी देकर फिरौती वसूलने की कोशिश की गई. खुद को स्वास्थ्य अधिकारी बताकर 50 हजार रुपए मांगने वाले इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Mandsaur Crime News: ऑनलाइन गेम में हारे युवक ने छात्र का अपहरण कर फिरौती का बनाया प्लान, रकम ना मिलने पर कर दी हत्या

फोन कर मांगे 50 हजार : मामला भोपाल के शाहपुरा थाना इलाके का है, जहां रोहित नगर निवासी कृष्णा कैंसर अस्पताल की संचालिका डॉ. कृष्णा कटेवा को बीती 28 जनवरी की शाम एक अज्ञात फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बताया. उसने कहा, 'मैं स्वास्थ्य विभाग से बोल रहा हूं. आपके अस्पताल के एक मरीज ने इलाज में लापरवाही बरते जाने की शिकायत की है. हमें मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.' फोन करने वाले शख्स ने कहा कि यदि डॉ. कटेवा उसे 50 हजार रुपए देती हैं तो वह इस शिकायत को दबा देगा. शिकायत आगे नहीं बढ़ाए जाने की स्थिति में मामला दब जाएगा. अगर डॉ. कटेवा ने ऐसा नहीं किया तो मामले को तूल देकर उनके अस्पताल की छवि धूमिल की जाएगी.

Indore Crime News: 'बंदूक चलेगी तेरी बंदूक चलेगी' गाने पर फायरिंग, बुरे फंसे भाजपा सांसद के प्रतिनिधि

खंगाला जा रहा कॉल रिकॉर्ड : डॉ. कटेवा ने इस धमकी की शिकायत शाहपुरा थाने में की. थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सघन जांच के आदेश दिए. मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी गुड्डू उर्फ मृदुल कुमार निवासी नया बसेरा कमला नगर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि उसने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. उसके मोबाइल फोन की जांच के साथ ही कॉल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी भी तो उसके साथ नहीं जुड़ा है.

mp crime : भोपाल। बढ़ते अपराधों की लगाम थामने में जुटी मध्यप्रदेश पुलिस के सामने नई-नई चुनौतियां आ रही हैं. ताजा मामले में एक अस्पताल को बदनाम करने की धमकी देकर फिरौती वसूलने की कोशिश की गई. खुद को स्वास्थ्य अधिकारी बताकर 50 हजार रुपए मांगने वाले इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Mandsaur Crime News: ऑनलाइन गेम में हारे युवक ने छात्र का अपहरण कर फिरौती का बनाया प्लान, रकम ना मिलने पर कर दी हत्या

फोन कर मांगे 50 हजार : मामला भोपाल के शाहपुरा थाना इलाके का है, जहां रोहित नगर निवासी कृष्णा कैंसर अस्पताल की संचालिका डॉ. कृष्णा कटेवा को बीती 28 जनवरी की शाम एक अज्ञात फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बताया. उसने कहा, 'मैं स्वास्थ्य विभाग से बोल रहा हूं. आपके अस्पताल के एक मरीज ने इलाज में लापरवाही बरते जाने की शिकायत की है. हमें मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.' फोन करने वाले शख्स ने कहा कि यदि डॉ. कटेवा उसे 50 हजार रुपए देती हैं तो वह इस शिकायत को दबा देगा. शिकायत आगे नहीं बढ़ाए जाने की स्थिति में मामला दब जाएगा. अगर डॉ. कटेवा ने ऐसा नहीं किया तो मामले को तूल देकर उनके अस्पताल की छवि धूमिल की जाएगी.

Indore Crime News: 'बंदूक चलेगी तेरी बंदूक चलेगी' गाने पर फायरिंग, बुरे फंसे भाजपा सांसद के प्रतिनिधि

खंगाला जा रहा कॉल रिकॉर्ड : डॉ. कटेवा ने इस धमकी की शिकायत शाहपुरा थाने में की. थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सघन जांच के आदेश दिए. मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी गुड्डू उर्फ मृदुल कुमार निवासी नया बसेरा कमला नगर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि उसने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. उसके मोबाइल फोन की जांच के साथ ही कॉल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी भी तो उसके साथ नहीं जुड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.