ETV Bharat / state

MP में पहली बार 12 करोड़ 50 लाख की चरस जब्त, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

MP Charas Smuggling: मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. एमपी के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में चरस जब्त की गई है. बता दें जब्त की गई चरस की कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

MP Charas Smuggling
एमपी सबसे बड़ी मात्रा में चरस जब्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 4:38 PM IST

एमपी में पहली बार बड़ी मात्रा में चरस जब्त

भोपाल। राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी चरस की तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ा है. पुलिस ने तस्करों से 36 किलो 18 ग्राम चरस जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा नेपाल के रास्ते आई इस चरस के मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है. इनके उत्तर प्रदेश और बिहार में भी लोगों के किन-किन लोगों से संबंध है और पकड़े गए दोनों अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड क्या है. इस पर जांच की जा रही है.

एमपी के इतिहास में सबसे बड़ी तस्करी का पर्दाफाश

भोपाल पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत प्रदेश और भोपाल में ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है. युवा वर्ग को नशे से बचने के लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है. प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप जब्त की गई है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने 12 करोड़ 50 लाख की खेप पकड़ी है. ऑपरेशन अंकुश के तहत भोपाल पुलिस की अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई जारी है. क्राइम ब्रांच ने प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप को जब्त कर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह लोग ट्रेन के जरिए नेपाल से भोपाल चरस लेकर आए थे.

MP Charas Smuggling
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बिहार के रास्ते नेपाल से खरीदकर लाए थे चरस

दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 36 किलोग्राम चरस जब्त की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आरोपी सस्ते दामों में अवैध मादक पदार्थ बिहार के रास्ते नेपाल से लेकर आते थे. आरोपी नेपाल से चरस की बड़ी खेप लेकर भोपाल पहुंचे थे. वह कोच फैक्ट्री के पास जंगल में सप्लाई के लिए बैठे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार के रहने वाले है. नेपाल बार्डर से आने वाले अवैध मादक पदार्थ को गिरोह के माध्यम से भोपाल पहुंचाने का काम काफी समय से कर रहे हैं. दोनों ही आरोपी सस्ते दामों में नेपाल से आने वाली खेप को भोपाल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का काम करते थे.

MP Crime Branch Action
चरस तस्कर

यूपी और बिहार पुलिस से भी मांगे आपराधिक रिकार्ड

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है. पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी कई किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ भोपाल में सप्लाई कर चुका था. भोपाल पुलिस ने इससे पहले भी 7 करोड़ 60 लाख रुपए कीमती चरस को जब्त करने की कार्रवाई की थी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में इन लोगों के कुछ लोगों से संबंध की जानकारी मिली है. जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी. इसके साथ ही बिहार पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस से भी अपराधियों के बारे में आपराधिक रिकार्ड मांगा जा रहा है. यह भी देखा जा रहा है कि इससे पहले इन्होंने प्रदेश में कहां-कहां चरस की सप्लाई की है. पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

यहां पढ़ें...

एमपी में पहली बार बड़ी मात्रा में चरस जब्त

भोपाल। राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी चरस की तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ा है. पुलिस ने तस्करों से 36 किलो 18 ग्राम चरस जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा नेपाल के रास्ते आई इस चरस के मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है. इनके उत्तर प्रदेश और बिहार में भी लोगों के किन-किन लोगों से संबंध है और पकड़े गए दोनों अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड क्या है. इस पर जांच की जा रही है.

एमपी के इतिहास में सबसे बड़ी तस्करी का पर्दाफाश

भोपाल पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत प्रदेश और भोपाल में ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है. युवा वर्ग को नशे से बचने के लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है. प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप जब्त की गई है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने 12 करोड़ 50 लाख की खेप पकड़ी है. ऑपरेशन अंकुश के तहत भोपाल पुलिस की अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई जारी है. क्राइम ब्रांच ने प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप को जब्त कर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह लोग ट्रेन के जरिए नेपाल से भोपाल चरस लेकर आए थे.

MP Charas Smuggling
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बिहार के रास्ते नेपाल से खरीदकर लाए थे चरस

दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 36 किलोग्राम चरस जब्त की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आरोपी सस्ते दामों में अवैध मादक पदार्थ बिहार के रास्ते नेपाल से लेकर आते थे. आरोपी नेपाल से चरस की बड़ी खेप लेकर भोपाल पहुंचे थे. वह कोच फैक्ट्री के पास जंगल में सप्लाई के लिए बैठे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार के रहने वाले है. नेपाल बार्डर से आने वाले अवैध मादक पदार्थ को गिरोह के माध्यम से भोपाल पहुंचाने का काम काफी समय से कर रहे हैं. दोनों ही आरोपी सस्ते दामों में नेपाल से आने वाली खेप को भोपाल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का काम करते थे.

MP Crime Branch Action
चरस तस्कर

यूपी और बिहार पुलिस से भी मांगे आपराधिक रिकार्ड

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है. पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी कई किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ भोपाल में सप्लाई कर चुका था. भोपाल पुलिस ने इससे पहले भी 7 करोड़ 60 लाख रुपए कीमती चरस को जब्त करने की कार्रवाई की थी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में इन लोगों के कुछ लोगों से संबंध की जानकारी मिली है. जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी. इसके साथ ही बिहार पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस से भी अपराधियों के बारे में आपराधिक रिकार्ड मांगा जा रहा है. यह भी देखा जा रहा है कि इससे पहले इन्होंने प्रदेश में कहां-कहां चरस की सप्लाई की है. पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

यहां पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.