ETV Bharat / state

जानलेवा तीसरी लहर, आंकड़े दे रहे गवाहीः 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान, मरनेवालों में 5 दिन की बच्ची भी शामिल - Deadly third wave

मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर घातक भी दिख रही है और जानलेवा भी (Deadly third wave). आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में 8 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है. वहीं 11 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं(MP Corona Update) .

MP corona third wave
जानलेवा तीसरी लहर
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 5:20 PM IST

भोपाल। दावा किया जा रहा था कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर जानलेवा नहीं होगी, लेकिन आंकड़े ही इस दावे को झुठला रहे हैं. एमपी में बीते 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हुई है. मरनेवालों में 5 दिन की बच्ची, युवा और महिला शामिल है. वहीं प्रदेश में संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. लगातार दूसरे दिन राज्य में 11 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, यानी औसतन हर घंटे 470 पॉजिटिव. प्रदेश में संक्रमण की दर बढ़कर 13 प्रतिशत हो गई है.

24 घंटे में 8 की मौत ( 8 people died in 24 hours)
कई एक्सपर्ट्स की राय है कि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण भले तेजी से फैल रहा है, लेकिन ये उतनी घातक और जानलेवा नहीं होगी. लेकिन मध्य प्रदेश के आंकड़ें इसे गलत साबित कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 8 लोगों की मौत हो गई. जिनमें से संक्रमण का हॉटस्पॉट बने इंदौर और भोपाल में 2-2 संक्रमितों की जान गई, वहीं जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन में भी 1-1 मौत हुई है. 24 घंटे में 5497 मरीज ठीक हुए हैं.

MP corona third wave
एमपी में जानलेवा होती तीसरी लहर

इंदौर में संक्रमण की सुनामी! (Corona hotspot Indore)
इंदौर में कोरोना काफी तेजी से पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटे में यहां सबसे ज्यादा 3372 केस मिले. एक ही दिन में जिले में 203 केस बढ़ गए. जबकि राजधानी भोपाल में 1910, जबलपुर में 870 और ग्वालियर में 488 नए केस मिले हैं. एक ओर भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर 24 घंटे के भीतर नए केस की संख्या में कमी आई है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के छोटे जिलों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की ऐसी रफ्तार देखने को मिली थी, जहां एक दिन में 13 हजार के लगभग नए केस मिले थे. जिस तरह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में संभावना है कि आने वाले एक-दो दिन में ही आंकड़ा 13 हजार पार हो जाएगा.

MP में जीनोम सीक्वेंसिंग की हवा-हवाई तैयारी! ओमीक्रॉन की जांच के लिए दिल्ली पर रहेगा निर्भर

प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना का कहर
एमपी के हर जिले में कोरोना का कहर है. 24 घंटे के अंदर सभी 52 जिलों से कोरोना के नए केस मिले हैं. राज्य का कोई ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां डबल डिजिट में केस न हो. वहीं चार बड़े शहरों के अलावा 19 जिलों में 24 घंटे के भीतर कोरोना ने आंकड़ों की सेंचुरी लगाई है. बीते 24 घंटे में11 हजार 253 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 67 हजार 136 हो गए हैं. जबकि इतने समय में 5497 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं. फिलहाल प्रदेश में 1118 संक्रमित/संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 142 ऑक्सीजन पर हैं.

भोपाल। दावा किया जा रहा था कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर जानलेवा नहीं होगी, लेकिन आंकड़े ही इस दावे को झुठला रहे हैं. एमपी में बीते 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हुई है. मरनेवालों में 5 दिन की बच्ची, युवा और महिला शामिल है. वहीं प्रदेश में संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. लगातार दूसरे दिन राज्य में 11 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, यानी औसतन हर घंटे 470 पॉजिटिव. प्रदेश में संक्रमण की दर बढ़कर 13 प्रतिशत हो गई है.

24 घंटे में 8 की मौत ( 8 people died in 24 hours)
कई एक्सपर्ट्स की राय है कि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण भले तेजी से फैल रहा है, लेकिन ये उतनी घातक और जानलेवा नहीं होगी. लेकिन मध्य प्रदेश के आंकड़ें इसे गलत साबित कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 8 लोगों की मौत हो गई. जिनमें से संक्रमण का हॉटस्पॉट बने इंदौर और भोपाल में 2-2 संक्रमितों की जान गई, वहीं जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन में भी 1-1 मौत हुई है. 24 घंटे में 5497 मरीज ठीक हुए हैं.

MP corona third wave
एमपी में जानलेवा होती तीसरी लहर

इंदौर में संक्रमण की सुनामी! (Corona hotspot Indore)
इंदौर में कोरोना काफी तेजी से पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटे में यहां सबसे ज्यादा 3372 केस मिले. एक ही दिन में जिले में 203 केस बढ़ गए. जबकि राजधानी भोपाल में 1910, जबलपुर में 870 और ग्वालियर में 488 नए केस मिले हैं. एक ओर भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर 24 घंटे के भीतर नए केस की संख्या में कमी आई है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के छोटे जिलों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की ऐसी रफ्तार देखने को मिली थी, जहां एक दिन में 13 हजार के लगभग नए केस मिले थे. जिस तरह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में संभावना है कि आने वाले एक-दो दिन में ही आंकड़ा 13 हजार पार हो जाएगा.

MP में जीनोम सीक्वेंसिंग की हवा-हवाई तैयारी! ओमीक्रॉन की जांच के लिए दिल्ली पर रहेगा निर्भर

प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना का कहर
एमपी के हर जिले में कोरोना का कहर है. 24 घंटे के अंदर सभी 52 जिलों से कोरोना के नए केस मिले हैं. राज्य का कोई ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां डबल डिजिट में केस न हो. वहीं चार बड़े शहरों के अलावा 19 जिलों में 24 घंटे के भीतर कोरोना ने आंकड़ों की सेंचुरी लगाई है. बीते 24 घंटे में11 हजार 253 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 67 हजार 136 हो गए हैं. जबकि इतने समय में 5497 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं. फिलहाल प्रदेश में 1118 संक्रमित/संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 142 ऑक्सीजन पर हैं.

Last Updated : Jan 23, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.