भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 1,476 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,78,825 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 60 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,019 हो गया है. आज 5,059 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,43,550 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 27,256 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में रविवार को 473 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,49,425 हो गई है. इंदौर में रविवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,338 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 1,398 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,43,808 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,279 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में रविवार को 264 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,20,627 हो गई है. रविवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 933 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 367 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,12,238 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 7,456 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में रविवार को 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,804 हो गई है. ग्वालियर में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में रविवार तक कुल 576 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 490 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 51,209 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,019 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
तीसरी लहर के लिए कितने तैयार हैं हम ? क्या सच में बच्चों पर होगा असर ?
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में रविवार को 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 49,696 हो गई है. रविवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में रविवार तक कुल 600 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 179 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 47,851 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,245 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.