भोपाल। 15 महीनों के अंदर सत्ता की कुर्सी से कांग्रेस को बेदखल कर बीजेपी को सत्ता पर आसीन करने में ज्यातिरादित्य सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से तो जैसे प्रदेश की राजनीति की तस्वीर ही बदल कर रख दी. वहीं सिंधिया के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उन्हें जयचंद नाम दिया है.
-
जयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग जल्द ही भूल जायेंगे-
— MP Congress (@INCMP) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जयचंदों ! याद रखना,
ये मध्य प्रदेश की जनता है,
- तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त
">जयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग जल्द ही भूल जायेंगे-
— MP Congress (@INCMP) April 18, 2020
जयचंदों ! याद रखना,
ये मध्य प्रदेश की जनता है,
- तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्तजयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग जल्द ही भूल जायेंगे-
— MP Congress (@INCMP) April 18, 2020
जयचंदों ! याद रखना,
ये मध्य प्रदेश की जनता है,
- तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग भूल जाएंगे, जयचंदों याद रखना, तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे.
-
बैंगलोर रिटर्न से सच सुनिये,
— MP Congress (@INCMP) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
—किसानों के सीने में इसने ख़ंजर मारा है:
बैंगलोर रिटर्न सौदेबाज़ भी कभी कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी, बिजली बिल में कमी और शुद्ध के लिये युद्ध की तारीफ़ करते थे।
फिर भारी सूटकेस मिला, और इन्होंने जनता के सीने में ख़ंजर मार दिया।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त pic.twitter.com/4UcQxDXAK7
">बैंगलोर रिटर्न से सच सुनिये,
— MP Congress (@INCMP) April 18, 2020
—किसानों के सीने में इसने ख़ंजर मारा है:
बैंगलोर रिटर्न सौदेबाज़ भी कभी कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी, बिजली बिल में कमी और शुद्ध के लिये युद्ध की तारीफ़ करते थे।
फिर भारी सूटकेस मिला, और इन्होंने जनता के सीने में ख़ंजर मार दिया।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त pic.twitter.com/4UcQxDXAK7बैंगलोर रिटर्न से सच सुनिये,
— MP Congress (@INCMP) April 18, 2020
—किसानों के सीने में इसने ख़ंजर मारा है:
बैंगलोर रिटर्न सौदेबाज़ भी कभी कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी, बिजली बिल में कमी और शुद्ध के लिये युद्ध की तारीफ़ करते थे।
फिर भारी सूटकेस मिला, और इन्होंने जनता के सीने में ख़ंजर मार दिया।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त pic.twitter.com/4UcQxDXAK7
वहीं दूसरे ट्वीट में सिंधिया समर्थक बागियों पर निशाना साधते हुए लिखा है कि बैंगलोर रिटर्न से सच सुनिए किसानों के सीने में इसने खंजर मारा है, बेंगलुरू रिटर्न सौदेबाज भी कभी कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी, बिजली बिल में कमी और शुद्ध के लिए युद्ध की तारीफ करते थे. फिर भारी सूटकेस मिला और इन्होंने जनता के सीने में खंजर मार दिया.
बता दें कोरोना वायरस के कहर में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. वहीं बिना मंत्रिमंडल का गठन किए शिवराज पर भी सवाल खड़े कर रही है.