ETV Bharat / state

कांग्रेस ने सिंधिया पर कसा तंज, ट्वीट कर कहा जयचंद - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. कांग्रेस ने सिंधिया को जयचंद बताया है.

mp-congress-targeted-scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:00 PM IST

भोपाल। 15 महीनों के अंदर सत्ता की कुर्सी से कांग्रेस को बेदखल कर बीजेपी को सत्ता पर आसीन करने में ज्यातिरादित्य सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से तो जैसे प्रदेश की राजनीति की तस्वीर ही बदल कर रख दी. वहीं सिंधिया के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उन्हें जयचंद नाम दिया है.

  • जयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग जल्द ही भूल जायेंगे-

    जयचंदों ! याद रखना,

    ये मध्य प्रदेश की जनता है,
    - तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त

    — MP Congress (@INCMP) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग भूल जाएंगे, जयचंदों याद रखना, तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे.

  • बैंगलोर रिटर्न से सच सुनिये,
    —किसानों के सीने में इसने ख़ंजर मारा है:

    बैंगलोर रिटर्न सौदेबाज़ भी कभी कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी, बिजली बिल में कमी और शुद्ध के लिये युद्ध की तारीफ़ करते थे।

    फिर भारी सूटकेस मिला, और इन्होंने जनता के सीने में ख़ंजर मार दिया।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त pic.twitter.com/4UcQxDXAK7

    — MP Congress (@INCMP) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरे ट्वीट में सिंधिया समर्थक बागियों पर निशाना साधते हुए लिखा है कि बैंगलोर रिटर्न से सच सुनिए किसानों के सीने में इसने खंजर मारा है, बेंगलुरू रिटर्न सौदेबाज भी कभी कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी, बिजली बिल में कमी और शुद्ध के लिए युद्ध की तारीफ करते थे. फिर भारी सूटकेस मिला और इन्होंने जनता के सीने में खंजर मार दिया.

बता दें कोरोना वायरस के कहर में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. वहीं बिना मंत्रिमंडल का गठन किए शिवराज पर भी सवाल खड़े कर रही है.

भोपाल। 15 महीनों के अंदर सत्ता की कुर्सी से कांग्रेस को बेदखल कर बीजेपी को सत्ता पर आसीन करने में ज्यातिरादित्य सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से तो जैसे प्रदेश की राजनीति की तस्वीर ही बदल कर रख दी. वहीं सिंधिया के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उन्हें जयचंद नाम दिया है.

  • जयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग जल्द ही भूल जायेंगे-

    जयचंदों ! याद रखना,

    ये मध्य प्रदेश की जनता है,
    - तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त

    — MP Congress (@INCMP) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग भूल जाएंगे, जयचंदों याद रखना, तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे.

  • बैंगलोर रिटर्न से सच सुनिये,
    —किसानों के सीने में इसने ख़ंजर मारा है:

    बैंगलोर रिटर्न सौदेबाज़ भी कभी कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी, बिजली बिल में कमी और शुद्ध के लिये युद्ध की तारीफ़ करते थे।

    फिर भारी सूटकेस मिला, और इन्होंने जनता के सीने में ख़ंजर मार दिया।#भाजपा_मस्त_MP_त्रस्त pic.twitter.com/4UcQxDXAK7

    — MP Congress (@INCMP) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरे ट्वीट में सिंधिया समर्थक बागियों पर निशाना साधते हुए लिखा है कि बैंगलोर रिटर्न से सच सुनिए किसानों के सीने में इसने खंजर मारा है, बेंगलुरू रिटर्न सौदेबाज भी कभी कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी, बिजली बिल में कमी और शुद्ध के लिए युद्ध की तारीफ करते थे. फिर भारी सूटकेस मिला और इन्होंने जनता के सीने में खंजर मार दिया.

बता दें कोरोना वायरस के कहर में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. वहीं बिना मंत्रिमंडल का गठन किए शिवराज पर भी सवाल खड़े कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.