भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी पर लगातार हमलावर रहते हैं. इस बार उन्होंने बीजेपी सरकारों पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है. मिथुन सिंह अहिरवार नामक युवक के यूट्यूब पर पब्लिश एक वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि भाजपा दलित, आदिवासी व पिछड़ा वर्ग के साथ ही भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग विरोधी है. इन 5 जगहों पर भाजपा ने आरक्षण को खत्म कर दिया है.
-
भाजपा दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग भूत पूर्व सैनिक दिव्यांग विरोधी है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन 5 जगह भाजपा ने ख़त्म कर दिया आरक्षण | Reservation Ended by BJP at t... https://t.co/3sxQGOPbdp via @YouTube
">भाजपा दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग भूत पूर्व सैनिक दिव्यांग विरोधी है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 6, 2022
इन 5 जगह भाजपा ने ख़त्म कर दिया आरक्षण | Reservation Ended by BJP at t... https://t.co/3sxQGOPbdp via @YouTubeभाजपा दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग भूत पूर्व सैनिक दिव्यांग विरोधी है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 6, 2022
इन 5 जगह भाजपा ने ख़त्म कर दिया आरक्षण | Reservation Ended by BJP at t... https://t.co/3sxQGOPbdp via @YouTube
यूपीएससी में 4 प्रतिशत आरक्षण खत्म : वीडियो में बताया गया है कि विधानसभा व लोकसभा में एंग्लो इंडियन के लिए एक सीट होती थी. उसे 2020 में खत्म कर दिया गया है. इसी प्रकार यूपीएससी में दिव्यांगों को 4 प्रतिशत आरक्षण मिलता था. मोदी सरकार ने सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा ने इसे खत्म कर दिया. मध्यप्रदेश में नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण पूर्व सैनिकों को मिलता था. उसे भी खत्म कर दिया है. एमपी के साथ ही कई बीजेपी शासित राज्यों में लगातार आरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है.
ऐसे खत्म किया जा रहा है आरक्षण : वीडियो में बताया है कि बीजेपी सरकारें आरक्षण विरोधी हैं. हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों का कोटा खत्म कर दिया है. नौकरियों में हरियाणा में खिलाड़ियों को अवसर देना बंद कर दिया है. बीजेपी शासित अन्य राज्य भी साजिश के तहत आरक्षण खत्म कर रहे हैं. कई सरकारी संस्थानों को प्राइवेट किया जा रहा है. यहां आरक्षण की सुविधा भी नहीं दी जा रही है. वीडियो में कहा गया है कि कई राज्यों में अधिनियम बनाकर आरक्षण खत्म किया जा रहा है तो कई राज्यों में बगैर किसी अधिनियम के मनमाने तरीके से आरक्षण खत्म किया जा रहा है. MP Congress leader Digvijay Singh, Digvijay Singh shared video, BJP governments ending reservation