भोपाल। इस साल 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार की गेमचेंजर कही जा रही लाड़ली बहना योजना के लिए के लिए 8 हजार करोड़ रुपए की बजट में मंजूरी दी गई है. जैसी की उम्मीद थी कि चुनावी बजट में शिवराज सरकार ट्रम्प कार्ड की तरह लागू की जा रही लाड़ली बहना योजना के लिए बड़ा बजट रखेगी. उसी उम्मीद के मुताबिक वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. लाड़ली बहन योजना में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
5 साल में 60 हजार करोड़ का प्रवाधान : 5 साल के लिए इस योजना पर खर्च के लिए 60 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़ भी रखे गए हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण की शुरुआत के बाद सबसे पहली सौगात बजट में महिला वर्ग के लिए ही दी. वित्त मंत्री ने कहा कि नारी सशक्त होगी तो प्रदेश सशक्त होगा. बता दें कि जिस योजना की बदौलत एमपी में बीजेपी ने सत्ता की हैट्रिक बनाई थी, उस लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है. जबकि नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.
Must Read : ये खबरें भी पढ़ें... |
स्वसहायता समूह के लिए 660 करोड़ : महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूती देने वाले स्वसहायता समूहों को और सशक्त बनाने सरकार ने स्वसहायता समूहों के बजट में 660 करोड़ का प्रावधान किया है. आहार अनुदान योजना में भी 300 करोड़ का बजट रखा गया है. बहना को एक हज़ार उस पर सिलेंडर का भारवित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जैसे ही लाड़ली बहना योजना में बजट का प्रावधान किया. उसके साथ ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ धरने पर बैठे विधायकों ने सदन के भीतर भी हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुझे बहुत सारे बजट सुनने का मौका मिला है लेकिन आज जो शुरुआत हुई. गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाने से उससे विधायक नाराज़ हैंं. उन्होने कहा कि एक तरफ तो सरकार बहन को लाड़ली बनाती है और दूसरी तरफ सिलेंडर के भाव बढ़ाती है.