भोपाल। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश किया. दूसरी बार सदन में बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री ने भाषण की शुरुआत मर्यादा पुरुषोत्तम राम के स्मरण से की. अपने डेढ़ घंटे के बजट भाषण में सरकार के वित्त का लेखा-जोखा पेश किया.सरकार ने इसबार चाइल्ड बजट का अलग से प्रावधान रखा है. 57 हज़ार 803 करोड़ का चाइल्ड बजट सदन में रखा गया. जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण को संत रविदास के नाम से खत्म किया.
57 हज़ार 803 करोड़ का चाइल्ड बजट (MP Child budget 2022)
इस बार के बजट में सरकार ने बच्चों पर खास ध्यान देते हुए चाइल्ड बजट के लिए अलग से प्रावधान किया है. 57 हज़ार 803 करोड़ का चाइल्ड बजट सरकार लाई है. इसमें 18 साल से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं को अलग से दिखाया गया है. 17 विभागों द्वारा चलाई जा रही बच्चों से जुड़ी योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है. चाइल्ड बजट में शिवराज सरकार ने कुल 220 योजनाओं को शामिल किया है.
10 लाख नए पीएम आवास का लक्ष्य
- मध्य प्रदेश सरकार ने 2022-23 के बजट में 10 लाख नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाने का लक्ष्य रखा है.
- राज्य सरकार ने इसके लिए बजट में 4 गुना की बढ़ोतरी की है.
- केंद्र और राज्य अंश मिलाकर कुल 10000 करोड़ का बजट प्रस्ताव रखा गया.
- प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता रखने वाले 31 लाख हितग्राहियों को अगले 3 साल में आवास प्लस सूची अनुसार योजना का लाभ दिलाया जाएगा.
- राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य के अंदर से विस्थापित होने वाले लोगों को विस्थापित पैकेज राशि के रूप में सरकार प्रति परिवार अब 15 लाख रुपए देगी पहले यह राशि 10 लाख रुपए थी.
खेलो इंडिया यूथ गेम का होगा आयोजन
- आगामी वर्षों में खेलो इंडिया यूथ गेम का प्रदेश में आयोजन प्रस्तावित.
- आयोजन में लगभग 12 हजार खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान.
- भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल कॉम्प्लेक्स स्पोर्ट्स साइ सेंटर की स्थापना की जाएगी.
(MP Budget 2022) (mp finance minister jagdish devda)