भोपाल। एमपी विधानसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा 2022-23 का बजट पढ़ रहे हैं. जगदीश देवड़ा दूसरी बार बजट पेश कर रहे हैं. इस बार के बजट में भी सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया है. वित्त मंत्री ने 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का बजट सदन में पेश किया है. रोजगार पर सरकार का फोकस होने की बात कही. स्कूल शिक्षा के लिए 13 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी.
रोजगार पर शिवराज सरकार का फोकस
- रोजगार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. शासकीय संस्थाओं में पदपूर्ति की जा रही है.
- वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1 हजार 11 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3126 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्कूल शिक्षा के लिए 13 हज़ार शिक्षको की भर्ती होगी.
- स्व-रोजगार योजना के तहत 2.5 लाख लोगों को रोजगार देगी सरकार.
- SC-ST और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.
- सरकार 2 हज़ार करोड़ की राशि महिला स्व-सहायता समूह को देगी.
- कारीगर कौशल योजना के लिए भी बजट प्रस्ता वित किया गया है, लेकिन ये बजट कितना होगा इसका जिक्र वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में नहीं किया.
- 31 बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी ,60 हज़ार लोगों को रोजगार.
- इस बार के बजट में कोई नया कर लगाने का प्रावधान नहीं.
- बजट 2022-23 में 55 हजार 511 करोड़ का अनुमानित राजकोषीय घाटा.
- अनुसूचित जनजाति के लिये विशेष योजना पर 8 करोड़ की योजना प्रस्तावित.
- मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए योजना को लेकर 50 करोड़ रु प्रस्तावित.
- सागर, शाजापुर और उज्जैन में सोलर प्लांट लगेंगे.
- प्रदेश में 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, इससे 11 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर विकसित होंगे.