भोपाल। देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल आए हैं. इसी दौरान एक बीजेपी नेता की शर्मनाक करतूत सामने आई है. दरअसल बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. जहां पूरी पार्टी पीएम के इस्तेकबाल के लिए पिछले एक हफ्ते से जुटी थी वहीं भोपाल के पार्टी नेता राजेंद्र पांडे ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. हत्या की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाजपा नेता मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दूसरी ओर इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
घरेलू विवाद के बाद पत्नी को मारी गोलीः जानकारी के अनुसार ये घटना राजधानी के नीलबड़ इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता राजेंद्र पांडे ने अपनी पत्नी शीला पांडे के बीच देर रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बात-बात में विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा नेता ने तैश में आकर अपनी पत्नी को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी. गोली लगने से भाजपा नेता की पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया है. वहीं, इस वारदात की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें राजेंद्र भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ी मंडल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही पुलिस को चकमा देकर फरार हैं और तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्जः वहीं, इस मामले पर रातीबढ़ थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि, ''साई नगर कालोनी में रहने वाली भाजपा नेता ने राजेंद्र पांडे ने अपनी पत्नी शीला पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.