ETV Bharat / state

VD शर्मा का बड़ा बयान-दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में इंदौर के मॉल निर्माण में धांधली का केस फिर खुलेगा

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को दावा किया कि दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान शॉपिंग मॉल के निर्माण में हुए घोटाले की फाइल फिर से खोली जाएगी. वीडी शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणियों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि गुलामी के जींस अभी भी उनके खून में हैं.

MP BJP chief VD Sharma
VD शर्मा का बड़ा बयान
author img

By

Published : May 31, 2023, 4:47 PM IST

भोपाल (Agency, PTI)। इंदौर के शॉपिंग मॉल ट्रेजर आइलैंड के निर्माण का मामला फिर से गर्माने के आसार बन रहे हैं. इसका निर्माण दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुआ था. हालांकि इस मामले में दिग्विजय सिंह को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट मिल चुकी है. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस मामले को फिर से खोला जाएगा. जल्द ही यह सामने आ जाएगा कि इस मामले में दिग्विजय सिंह को क्लीन चिट कैसे मिली. हालांकि वीडी शर्मा ने यह नहीं बताया कि किसके आदेश पर इस मामले को फिर से खोला जाएगा.

सीबीआई ने दी थी क्लीनचिट : बता दें कि एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने शॉपिंग मॉल के निर्माण में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया था. मामले के अनुसार तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह ने इस व्यावसायिक केंद्र के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. हालांकि 2014 में जिला अदालत को सौंपी गई अपनी अंतिम स्थिति रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा था कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, तत्कालीन मुख्य सचिव एवी सिंह और पूर्व आवास और पर्यावरण मंत्री चौधरी राकेश सिंह की इस मामले में कोई भूमिका नहीं थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप : गौरतलब है कि उज्जैन में श्री महाकाल लोक कॉरिडोर में स्थापित छह मूर्तियां तेज हवाओं के कारण गिर गईं और टूट गईं. इस मामले में कांग्रेस बीजेपी सरकार पर आक्रामक है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य सचिवालय वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया गया था. अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि वह उतनी ही बात करेंगे, जितनी उनके पास बुद्धि है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना दुनिया भर में हो रही है.

भोपाल (Agency, PTI)। इंदौर के शॉपिंग मॉल ट्रेजर आइलैंड के निर्माण का मामला फिर से गर्माने के आसार बन रहे हैं. इसका निर्माण दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुआ था. हालांकि इस मामले में दिग्विजय सिंह को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट मिल चुकी है. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस मामले को फिर से खोला जाएगा. जल्द ही यह सामने आ जाएगा कि इस मामले में दिग्विजय सिंह को क्लीन चिट कैसे मिली. हालांकि वीडी शर्मा ने यह नहीं बताया कि किसके आदेश पर इस मामले को फिर से खोला जाएगा.

सीबीआई ने दी थी क्लीनचिट : बता दें कि एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने शॉपिंग मॉल के निर्माण में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया था. मामले के अनुसार तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह ने इस व्यावसायिक केंद्र के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. हालांकि 2014 में जिला अदालत को सौंपी गई अपनी अंतिम स्थिति रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा था कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, तत्कालीन मुख्य सचिव एवी सिंह और पूर्व आवास और पर्यावरण मंत्री चौधरी राकेश सिंह की इस मामले में कोई भूमिका नहीं थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप : गौरतलब है कि उज्जैन में श्री महाकाल लोक कॉरिडोर में स्थापित छह मूर्तियां तेज हवाओं के कारण गिर गईं और टूट गईं. इस मामले में कांग्रेस बीजेपी सरकार पर आक्रामक है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य सचिवालय वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया गया था. अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि वह उतनी ही बात करेंगे, जितनी उनके पास बुद्धि है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना दुनिया भर में हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.