भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरु होगा. शिवराज सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 22 फरवरी सोमवार से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल आनंदी पटेल द्वारा अनुमोदित अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने आज जारी कर दी है. मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह आठवां सत्र होगा.
33 दिन के सत्र में होंगी 23 बैठक, बजट भी होगा पेश
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार विधानसभा के 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट भी पेश होगा और शासकीय-अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.
विधायकों के लिए दी गई यह व्यवस्थाएं
विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधायकों की सूचनाएं 24 फरवरी तक, अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 11 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी. इसके अलावा स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 16 फरवरी से कार्यालय के समय में प्राप्त की जाएगी.
साइकिल से विधानसभा जाएंगे विधायक
कांग्रेस विधायक विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा साइकिल से जाएंगे. लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का विरोध कांग्रेस करेगी. साइकिल जाने वालों में कांग्रेस के बड़े नेता भी होंगे.
सवा दो लाख करोड़ का होगा MP का बजट
2 मार्च को पेश होगा बजट
माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सत्र में 2 मार्च को प्रस्तुत हो सकता है. राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है. जिससे इस राशि का उपयोग कर्मचारियों को डीए देने में किया जा सके. इसके अलावा सरकार कृषि के बजट में भी 10000 करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार को अगले साल केंद्र से जीएसटी के रूप में 13768 करोड़ से बढ़कर 16881 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है. वहीं अन्य करों सहित केंद्र से अगले साल मध्य प्रदेश को 8874 करोड़ से ज्यादा मिलने हैं. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
कोविड गाइड लाइन के मुताबिक संचालित होगा विधानसभा सत्र
विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस दौरान बजट पेश होना था. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार बजट 2 मार्च को पेश होने की संभावना है, जबकि पहले यह बजट 26 फरवरी को आना था. गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही विधानसभा सत्र संचालित होगा.
हम विधानसभा गधे से जाएंगे या घोड़े से पार्टी तय करेगी: गोविंद सिंह
2 मार्च को बजट पेश होने की संभावना
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस दौरान 26 फरवरी को बजट पेश होना था लेकिन माना जा रहा है कि कुछ संशोधन के चलते अब यह बजट दो मार्च को पेश होने की संभावना है. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार सर्वदलीय बैठक में इन सब बिंदुओं पर चर्चा हुई है और 2 मार्च को मध्य प्रदेश का संभावित बजट आ सकता है. माना जा रहा है कि कुछ बजट में संशोधन के चलते बजट की तारीख को आगे बढ़ाया गया है लेकिन अब 2 मार्च को बजट पेश होने की संभावना है.