ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: कमलनाथ का ब्यूरोक्रेसी पर निशाना, बोले-जब हमारी सरकार आई, तब अधिकारियों में चढ़ी थी चर्बी - कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कमलनाथ ने अपने बयान में कहा है कि अफसरों की चर्बी बढ़ गई थी.

MP Chunav 2023
कमलनाथ
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 5:40 PM IST

कमलनाथ का ब्यूरोक्रेसी पर निशाना

भोपाल। पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कलमनाथ ने कहा हमारी सरकार सौदे से चली गयी, लेकिन मैंने सौदे की राजनीति नहीं की. पूर्व सीएम ने कहा कि अफसरों पर चर्बी चढ़ी थी, जिन्हें बदलना जरूरी हो गया था. हमारे सामने सिस्टम को बदलने की चुनौती थी. ब्यूरोक्रेसी में कुछ अफसरों को निष्ठावान बनाना था. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ने 18 साल में 22,000 से अधिक घोषणाएं की, शिवराज जी का खाना ही हजम नहीं होता जब तक वो झूठ नहीं बोलते. मैं घोषणा ही नहीं करता करके दिखाता हूं.

कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे कमलनाथ ने जहां एक और संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाई. वहीं दूसरी और बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज को भी जमकर घेरा. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति प्रांतीय सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पहुंचे. कलानाथ ने कहा कि नगर और ग्राम सुक्षा समिति के लोग कैसे भाईचारा बनाकर रखते है, मुझे इस बात की खुशी है. आज गांव से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार हो रहा है. आप मानदेय के लिए चिल्ला रहे हैं. शिवराज सरकार ने 3 लाख 30 करोड़ का कर्ज लिया, उसका क्या हुआ, उसमें आम जनता को क्या दिया है?

अफसरों की बढ़ी चर्बी: पूर्व सीएम ने कहा आज नौजवान बेरोजगार है. नौकरी ढूंढ रहा है. बेरोजगारी आज प्रदेश की सबसे बड़ी चिंता है. हमारी कांग्रेस सरकार में पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ. वहीं दूसरी किस्त में हमारी सरकार गिर गई. हमारी अर्थ व्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधरित है, बाजार तब चलता है, जब किसानों के जेब में पैसा होगा. इस दौरान पूर्व CM कमलनाथ ने एमपी की ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ा बयान दिया. हमारी सरकार सौदे से चली गयी, मैंने सौदे की राजनीति नहीं की. कमलनाथ बोले अफसरों पर चर्बी चढ़ी थी इसलिए बदलना जरूरी हो गया था.

भटक रहे किसान नौजवान:आज शिवराज सरकार में किसानी को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है. कांग्रेस सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया. आज यह हालत है कि बिजली आती जाती है और बिजली का बिल आता रहता है. भाजपा की सरकाए में मणिपुर में आदिवासी और गैर आदिवासी लोग मार दिए गए. वहां किसकी सरकार है. साउथ में हिन्दी भाषित का विवाद चल रहा है और पंजाब में खालिस्तान, केंद्र में बीजेपी की सरकार बैठी है.

यहां पढ़ें...

सच्चाई का साथ दें: मध्यप्रदेश 18 साल से शिवराज सरकार है. अब शिवराज को बहने और किसान याद आ रहे हैं. शिवराज एक दिन झूठ नहीं बोले तो खाना हजम नहीं होता है. उन्होंने 18 साल की सरकार में 22 हज़ार घोषणा की है. मैं शिवराज को घोषणा में नहीं हरा सकता, मगर सच्चाई में हरा सकता हूं. आज जनता भ्रष्टाचार से खुद परिचित है, पैसे दो और काम लो. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का साथ मत दो, कमलनाथ का साथ मत दो, लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना.

कमलनाथ का ब्यूरोक्रेसी पर निशाना

भोपाल। पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कलमनाथ ने कहा हमारी सरकार सौदे से चली गयी, लेकिन मैंने सौदे की राजनीति नहीं की. पूर्व सीएम ने कहा कि अफसरों पर चर्बी चढ़ी थी, जिन्हें बदलना जरूरी हो गया था. हमारे सामने सिस्टम को बदलने की चुनौती थी. ब्यूरोक्रेसी में कुछ अफसरों को निष्ठावान बनाना था. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ने 18 साल में 22,000 से अधिक घोषणाएं की, शिवराज जी का खाना ही हजम नहीं होता जब तक वो झूठ नहीं बोलते. मैं घोषणा ही नहीं करता करके दिखाता हूं.

कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे कमलनाथ ने जहां एक और संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाई. वहीं दूसरी और बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज को भी जमकर घेरा. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति प्रांतीय सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पहुंचे. कलानाथ ने कहा कि नगर और ग्राम सुक्षा समिति के लोग कैसे भाईचारा बनाकर रखते है, मुझे इस बात की खुशी है. आज गांव से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार हो रहा है. आप मानदेय के लिए चिल्ला रहे हैं. शिवराज सरकार ने 3 लाख 30 करोड़ का कर्ज लिया, उसका क्या हुआ, उसमें आम जनता को क्या दिया है?

अफसरों की बढ़ी चर्बी: पूर्व सीएम ने कहा आज नौजवान बेरोजगार है. नौकरी ढूंढ रहा है. बेरोजगारी आज प्रदेश की सबसे बड़ी चिंता है. हमारी कांग्रेस सरकार में पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ. वहीं दूसरी किस्त में हमारी सरकार गिर गई. हमारी अर्थ व्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधरित है, बाजार तब चलता है, जब किसानों के जेब में पैसा होगा. इस दौरान पूर्व CM कमलनाथ ने एमपी की ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ा बयान दिया. हमारी सरकार सौदे से चली गयी, मैंने सौदे की राजनीति नहीं की. कमलनाथ बोले अफसरों पर चर्बी चढ़ी थी इसलिए बदलना जरूरी हो गया था.

भटक रहे किसान नौजवान:आज शिवराज सरकार में किसानी को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है. कांग्रेस सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया. आज यह हालत है कि बिजली आती जाती है और बिजली का बिल आता रहता है. भाजपा की सरकाए में मणिपुर में आदिवासी और गैर आदिवासी लोग मार दिए गए. वहां किसकी सरकार है. साउथ में हिन्दी भाषित का विवाद चल रहा है और पंजाब में खालिस्तान, केंद्र में बीजेपी की सरकार बैठी है.

यहां पढ़ें...

सच्चाई का साथ दें: मध्यप्रदेश 18 साल से शिवराज सरकार है. अब शिवराज को बहने और किसान याद आ रहे हैं. शिवराज एक दिन झूठ नहीं बोले तो खाना हजम नहीं होता है. उन्होंने 18 साल की सरकार में 22 हज़ार घोषणा की है. मैं शिवराज को घोषणा में नहीं हरा सकता, मगर सच्चाई में हरा सकता हूं. आज जनता भ्रष्टाचार से खुद परिचित है, पैसे दो और काम लो. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का साथ मत दो, कमलनाथ का साथ मत दो, लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.