भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां की. हालांकि शाह के दौरे से पहले पार्टी के कई बड़े नेता का भोपाल पहुंचे. पार्टी के दिग्गज नेताओं को अचानक राजधानी पहुंचना सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है. सबसे पहले तीन केंद्रीय मंत्री भोपाल पहुंचे. जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल शामिल हैं. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक शुरू हो चुकी है, जहां वे 13 लोगों के साथ बैठक करेंगे.
-
केन्द्रीय मंत्री श्री @nstomar जी सहित भोपाल आगमन पर शुभचिंतकों और देवतुल्य कार्यकर्ताओं का वही स्नेह, वही आत्मीयता। इस आदर-सत्कार के लिए हृदय तल से धन्यवाद। pic.twitter.com/rWumUhrsFh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केन्द्रीय मंत्री श्री @nstomar जी सहित भोपाल आगमन पर शुभचिंतकों और देवतुल्य कार्यकर्ताओं का वही स्नेह, वही आत्मीयता। इस आदर-सत्कार के लिए हृदय तल से धन्यवाद। pic.twitter.com/rWumUhrsFh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 11, 2023केन्द्रीय मंत्री श्री @nstomar जी सहित भोपाल आगमन पर शुभचिंतकों और देवतुल्य कार्यकर्ताओं का वही स्नेह, वही आत्मीयता। इस आदर-सत्कार के लिए हृदय तल से धन्यवाद। pic.twitter.com/rWumUhrsFh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 11, 2023
शाह से पहले पहुंचे सिंधिया और तोमर: अमित शाह का भोपाल दौरा अचानक ही तय हुआ है. यहां मंगलवार को अमित शाह के दौरे की खबर आती है, वहां प्रदेश आलाकमान को इस बात की जानकारी ही नहीं थी, कि अमित शाह भोपाल आने वाले हैं. जब पार्टी पदाधिकारियों से पूछा तो सब बोले आने का प्लान तो बन चुका है, लेकिन क्या शेड्यूल रहेगा. इसका पता नहीं है. वहीं मंगलवार दोपहर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक ही प्लेन से आए. वहीं केंद्रीय मंत्री तोमर सीधे अपने बंगले पहुंचे, तो सिंधिया भी अपने श्यामला हिल्स निवास पहुंचे. इसके बाद दोनों राजभवन पहुंच गए.
-
आज, भोपाल राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से शिष्टाचार मुलाकात की। @GovernorMP pic.twitter.com/2CkwWXdgw2
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज, भोपाल राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से शिष्टाचार मुलाकात की। @GovernorMP pic.twitter.com/2CkwWXdgw2
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 11, 2023आज, भोपाल राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से शिष्टाचार मुलाकात की। @GovernorMP pic.twitter.com/2CkwWXdgw2
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 11, 2023
सिंधिया पहुंचे राजभवन, सियासी अटकलें हुई तेज: वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया राजभवन पहुंचे तो सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. लोगों में चर्चा होने लगी कि प्रदेश का नेतृत्व बदलने वाला है. सिंधिया को प्रदेश की कमान मिलने वाली है. उनके समर्थकों में अटकलें लगाई जाने लगी कि अब तो सिंधिया मुख्यमंत्री होंगे.
-
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से निवास पर केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @nstomar जी ने सौजन्य भेंट की। pic.twitter.com/AFSvSb0o7v
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से निवास पर केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @nstomar जी ने सौजन्य भेंट की। pic.twitter.com/AFSvSb0o7v
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 11, 2023माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से निवास पर केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @nstomar जी ने सौजन्य भेंट की। pic.twitter.com/AFSvSb0o7v
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 11, 2023
यहां पढ़ें... |
प्रहलाद पटेल मिले वीडी शर्मा से: सिंधिया और तोमर के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी भोपाल पहुंचे. प्रहलाद पटेल सीधे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से उनके निवास में मिलने पहुंचे. उनके पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर चलने लगी. संदेश देने की कोशिश कि गई अब पार्टी में ऑल इज वैल है. वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर सीएम शिवराज भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. बैठक को लेकर भी कार्यालय में दिन भर अलग-अलग बैठकें चलती रही. बता दें अमित शाह भोपाल पहुंच चुके हैं. जहां वे 3 घंटे बैठक लेंगे. खास बात ये है कि अमित शाह सिर्फ 13 लोगों के साथ मीटिंग करेंगे. जिसमे केंद्रीय मंत्री और सरकार में बड़े कद के मंत्री शामिल होंगे.