भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र की आज से शुरूआत हुई. सत्र के पहले दिन सदन में आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी गई. वहीं दिवंगत शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती एवं अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सदन की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.MP Assembly pays tributes Shankracharya, MP Assembly congratulates President
राष्ट्रपति और गोविंद सिंह को दी बधाई: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जगह नेता प्रतिपक्ष बनाये गये डॉ. गोविंद सिंह को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने मुर्मू को देश का पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर सदन एवं प्रदेश के नागरिकों की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी.मुर्मू के संघर्ष और राजनीतिक सफर पर प्रकाश डालते हुए गौतम ने कहा, वह देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं और पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं. एक आदिवासी महिला के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है. यह प्रसंग भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में रेखांकित किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि ‘यह भारतीय लोकतंत्र की अद्भुत, अभूतपूर्व एवं लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाला है, कि एक जनजातीय आदिवासी परिवार में पैदा हुई महिला आज भारत की राष्ट्रपति हैं.
शंकराचार्य दिवंगत स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को दी गई श्रद्धांजलि: वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी राष्ट्रपति मुर्मू की विनम्र पृष्ठभूमि और राजनीतिक यात्रा को याद करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने ने कहा, मुझे उम्मीद है कि पूरे देश ही नहीं, समूचे विश्व में उनके नेतृत्व में भारत का सम्मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पूरे विश्व में भारत विश्व गुरु बनकर उभरेगा. इसके बाद गिरीश गौतम ने द्वारका-शारदा एवं ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य दिवंगत स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम, पूर्व सांसद चक्रधारी सिंह, छह अन्य दिवंगत नेताओं और विभिन्न घटनाओं में मारे गये लोगों का उल्लेख किया और कहा कि यह सदन इन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
बुधवार 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित: इनके अलावा हाल ही में उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटनाओं और मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट पुल पर, जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिकों और गुना में शिकारियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पुलिस जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस विधायक डॉ अशोक मार्सकोले ने बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि दी. 19 अगस्त को भारत-बांग्लादेश सीमा पर आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए गिरजेश कुमार उड़दे मध्य प्रदेश के मंडला जिले के रहने वाले थे. आखिर में सदन में दिवंगतों के सम्मान में कुछ पल का मौन रखा गया. फिर सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.(MP Assembly pays tributes Shankracharya, MP Assembly congratulates President)