ETV Bharat / state

CM हाउस के बिजली बिल का रिकॉर्ड, जानिए करीब 3 साल में कितने लाख का भरा बिल - सीएम के बंगलों से जुड़े सदन में सवाल

मध्यप्रदेश के विधानसभा सत्र में सीएम के बंगलों में हुई साज सज्जा और उससे जुड़े सवाल सदन में पूछे गए. जिस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में पिछले दो साल की जानकारी दी है.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगलों में हुए बीते करीब 3 साल में हुई साज-सज्जा, नए भवन का निर्माण और बिजली बिल को लेकर विधानसभा में सवाल उठा है. सवाल कांग्रेस विधायक ने उठाया, लेकिन सरकार की तरफ से जो जवाब आया, उससे पता चला है कि सीएम साहब के बंगलों में करीब तीन साल में 63 लाख रुपए से ज्यादा की बिजली जल गई. बाकी 32 मंत्रियों के बंगलों के मुकाबले यह सबसे ज्यादा है. यही नहीं मुख्यमंत्री निवास और मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले में नए भवन बनाने में 22 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए. बंगले पर बिजली कार्य, अतिरिक्त निर्माण पर भी जमकर खर्च हुआ है.

सरकार ने ही दी जानकारी: दरअसल कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि 1 अप्रैल 2020 से प्रश्न पूछे जाने की तारीख तक राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री और मंत्रिगणों को आवंटित किन-किन सरकारी आवासों के रख-रखाव मरम्मत, साज सज्जा, अतिरिक्त निर्माण, विद्युत देयकों, नलों के बिलों पर कितनी-कितनी राशि खर्च की गई. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में पिछले दो साल की जानकारी दी है. सरकारी आवास में विद्युत कार्यों में व्यय की जानकारी में बताया .

cm house
सीएम हाउस

सीएम के आवास पर बिजली का खर्च

  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बी-06, सिविल लाईन सरकारी आवास की साज-सज्जा पर कुल 127.30 लाख रुपए खर्च हुआ है.
  2. खर्च हुई 127 लाख यानी 1 करोड़ 27 लाख की राशि में से 72.71 लाख रुपए बिजली साज-सज्जा कार्य पर खर्च किए गए.
  3. इसके अलावा पिछले करीब तीन साल में 54.59 लाख रुपए बिजली बिल की राशि है.
  4. इसी तरह सीएम शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगले स्थित बी-8 सरकारी बंगले पर पिछले तीन सालों में 27.60 लाख रुपए खर्च हुआ है. इसमें 7.28 लाख बिजली साज-सज्जा पर खर्च किया गया.
  5. इसके अलावा बिजली से जुड़े कार्यों पर 11.76 लाख का खर्च किया गया. इस बंगले का तीन साल में बिजली बिल आया 8.56 लाख रुपए.

सीएम का बना नया ऑफिस: प्रदेश के मुख्यमंत्री का आवास श्यामला हिल्स के सिविल लाइन बी-06 है. इसमें ही बतौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवासरत हैं. सीएम शिवराज सिंह का एक सरकारी बंगला 74 बंगले में बी-8 भी है. श्यामला हिल्स स्थित सिविल लाइन बी-06 में सीएम का एक नया कार्यालय बनाया गया है. इस नए कार्यालय के निर्माण, विद्युतीकरण आदि पर 21 करोड़ 96 लाख रुपए व्यय किया गया है. यहां पार्किंग और साइट डेवलपमेंट निर्माण कार्य पर 40 लाख रुपए खर्च किया गया है.

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

सीएम के सरकारी बंगले में भी बन रहा एक नया ऑफिस: शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास बी-8 (74 बंगला) के बंगले से सटे बंगले बी-9 को तोड़कर सीएम निवास कार्यालय बनाया जा रहा है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने इसको लेकर सवाल पूछा था कि भोपाल के 74 बंगले स्थित बी-टाइप के सरकार आवास कितने हैं और इसमें से कितने जर्जर हालत में हैं. जवाब में मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि 74 बंगले में 32 बी-टाईप बंगले हैं, इसमें से सिर्फ बी-9 जर्जर हालत में हैं. बी-9 सरकारी आवास को तोड़कर बी-8 के बंगले में सीएम निवास कार्यालय हेतु नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके कार्य की लागत 194.80 लाख है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगलों में हुए बीते करीब 3 साल में हुई साज-सज्जा, नए भवन का निर्माण और बिजली बिल को लेकर विधानसभा में सवाल उठा है. सवाल कांग्रेस विधायक ने उठाया, लेकिन सरकार की तरफ से जो जवाब आया, उससे पता चला है कि सीएम साहब के बंगलों में करीब तीन साल में 63 लाख रुपए से ज्यादा की बिजली जल गई. बाकी 32 मंत्रियों के बंगलों के मुकाबले यह सबसे ज्यादा है. यही नहीं मुख्यमंत्री निवास और मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले में नए भवन बनाने में 22 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए. बंगले पर बिजली कार्य, अतिरिक्त निर्माण पर भी जमकर खर्च हुआ है.

सरकार ने ही दी जानकारी: दरअसल कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि 1 अप्रैल 2020 से प्रश्न पूछे जाने की तारीख तक राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री और मंत्रिगणों को आवंटित किन-किन सरकारी आवासों के रख-रखाव मरम्मत, साज सज्जा, अतिरिक्त निर्माण, विद्युत देयकों, नलों के बिलों पर कितनी-कितनी राशि खर्च की गई. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में पिछले दो साल की जानकारी दी है. सरकारी आवास में विद्युत कार्यों में व्यय की जानकारी में बताया .

cm house
सीएम हाउस

सीएम के आवास पर बिजली का खर्च

  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बी-06, सिविल लाईन सरकारी आवास की साज-सज्जा पर कुल 127.30 लाख रुपए खर्च हुआ है.
  2. खर्च हुई 127 लाख यानी 1 करोड़ 27 लाख की राशि में से 72.71 लाख रुपए बिजली साज-सज्जा कार्य पर खर्च किए गए.
  3. इसके अलावा पिछले करीब तीन साल में 54.59 लाख रुपए बिजली बिल की राशि है.
  4. इसी तरह सीएम शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगले स्थित बी-8 सरकारी बंगले पर पिछले तीन सालों में 27.60 लाख रुपए खर्च हुआ है. इसमें 7.28 लाख बिजली साज-सज्जा पर खर्च किया गया.
  5. इसके अलावा बिजली से जुड़े कार्यों पर 11.76 लाख का खर्च किया गया. इस बंगले का तीन साल में बिजली बिल आया 8.56 लाख रुपए.

सीएम का बना नया ऑफिस: प्रदेश के मुख्यमंत्री का आवास श्यामला हिल्स के सिविल लाइन बी-06 है. इसमें ही बतौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवासरत हैं. सीएम शिवराज सिंह का एक सरकारी बंगला 74 बंगले में बी-8 भी है. श्यामला हिल्स स्थित सिविल लाइन बी-06 में सीएम का एक नया कार्यालय बनाया गया है. इस नए कार्यालय के निर्माण, विद्युतीकरण आदि पर 21 करोड़ 96 लाख रुपए व्यय किया गया है. यहां पार्किंग और साइट डेवलपमेंट निर्माण कार्य पर 40 लाख रुपए खर्च किया गया है.

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

सीएम के सरकारी बंगले में भी बन रहा एक नया ऑफिस: शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास बी-8 (74 बंगला) के बंगले से सटे बंगले बी-9 को तोड़कर सीएम निवास कार्यालय बनाया जा रहा है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने इसको लेकर सवाल पूछा था कि भोपाल के 74 बंगले स्थित बी-टाइप के सरकार आवास कितने हैं और इसमें से कितने जर्जर हालत में हैं. जवाब में मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि 74 बंगले में 32 बी-टाईप बंगले हैं, इसमें से सिर्फ बी-9 जर्जर हालत में हैं. बी-9 सरकारी आवास को तोड़कर बी-8 के बंगले में सीएम निवास कार्यालय हेतु नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके कार्य की लागत 194.80 लाख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.