भोपाल । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली पर्वतारोही भावना डेहरिया एवरेस्ट फतह करने के बाद अब अपने अगले लक्ष्य के लिए आगे बढ़ने वाली है. भावना अब दक्षिण अफ्रीका के किलिमंजारो अभियान के लिए रवाना हुई है, यहां के सबसे ऊंचे पर्वत पर वह अपनी टीम के साथ चढ़ाई करेंगी. भावना ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अभियान की जानकारी दी.
पर्वतारोही भावना डेहरिया ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एवरेस्ट पर अपनी सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की है, अब वे दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो रही हैं. उनका लक्ष्य है कि वे दुनिया के हर उस पर्वत पर तिरंगे झंडे को लहराएं जहां आज तक कोई भी भारतीय नहीं पहुंच पाया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का सहयोग उन्हें हमेशा मिलता रहा है, यही वजह है कि सरकार से मिल रही सहायता की वजह से ही वे अपने सपने को साकार कर रही हैं.
भावना ने बताया कि भारत से तीन पर्वतारोही दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो रहे हैं . यहां पर स्थित सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर जाना उनका अगला लक्ष्य है, हालांकि उन्हें अभी वहां के मौसम का मिजाज नहीं मालूम है, उन्होंने बताया कि हो सकता है कि वहां पर हमें मौसम कुछ ज्यादा ही ठंडा मिले, लेकिन हम अपनी टीम के साथ पूरी तरह तैयार हैं. हमारी टीम के सदस्य भी इस अभियान में हमारे साथ रहेंगे. जितने भी सदस्य इस अभियान के लिए रवाना हो रहे हैं, वे सभी हमें तंजानिया में मिलेंगे. भावना ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया की सभी ऊंची चोटियों पर पहुंच कर अपने आप को साबित कर सकें .