भोपाल। लॉकडाउन के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, ऑनलाइन छात्रों को अध्ययन कराया जा रहा है. अध्ययन के साथ ही कई स्कूल और कॉलेज द्वारा छात्रों के लिए मनोरंजन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह के निर्देशों पर महाविद्यालय के छात्रों ने ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया है, जिसमें लोगों को कोरोना महामारी से जागरूक किया जा रहा है.
भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह की कलाकृतियां बनाई हैं. किसी ने दीवारों पर पेंटिंग बनाई, तो किसी ने घर में रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया. महाविद्यालय के छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. कॉलेज के प्राचार्य आरके सिंह के निर्देशों पर महाविद्यालय के छात्र सोशल मीडिया कैंपेन चला रहे हैं. जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. छात्र फेसबुक और टि्वटर पर कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं. जिसमें कई छात्रों ने खुद के बनाए हुए गाने गाए हैं, तो किसी ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है. वहीं कई छात्र घर बैठकर दीवारों पर पेंटिंग कर रहे हैं या फिर रंगोली बनाकर लोगों लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने विभिन्न कलाकृतियां बनाई हैं. जिसमें डॉक्टर और पुलिस को धन्यवाद किया गया है. वहीं जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे, उनको लेकर भी इन चित्रों में मैसेज दिया गया है. खास बात यह है कि, महाविद्यालय में यह प्रतियोगिता ऑनलाइन के माध्यम से चलाई जा रही है, ऑनलाइन ही रिजल्ट भी छात्रों को दिया जाएगा. कॉलेज के प्राचार्य आरके सिंह ने बताया कि, लॉकडाउन में बच्चे घर पर ही पढ़ाई कर रहे हैं. अभी परीक्षाएं भी स्थगित हैं शिक्षक बच्चों से ऑनलाइन जुड़े हुए हैं. ऐसे में बच्चे घर पर अपने समय का सही उपयोग करें, इसको देखते हुए कॉलेज में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें सभी बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.