ETV Bharat / state

LOCKDOWN 2.0: 'संजीवनी' बना CM हेल्पलाइन नंबर, लाखों लोगों को मिली मदद

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की लगातार फोन पर भी मदद की जा रही है. राज्य सरकार के मुताबिक सीएम हेल्प लाइन के जरिए मध्यप्रदेश के 2 लाख से ज्यादा लोगों की मदद की गई है.

CM Helpline mp
सीएम हेल्पलाइन
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:24 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 आम नागरिकों और सभी जरूरतमंदों के लिये मददगार साबित हुआ है. राज्य सरकार के मुताबिक इस नम्बर पर अब तक 2 लाख 77 हजार 81 लोगों को फोन करने पर भोजन, राशन, दवा, परिवहन और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है. सीएम हेल्पलाइन किसानों के लिए भी मददगार साबित हो रही है.

इस पर अब तक किसानों की फसल कटाई, फसल परिवहन जैसी 730 समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया है, जनहेतु-जनसेतु 181 पर औसतन 16 हजार फोन कॉल रोजाना दर्ज किए जा रहे हैं. 15 अप्रैल को 17 हजार 580 फोन कॉल्स दर्ज किए गए, जिनमें से 17 हजार 432 लोगों की जरूरत और मदद फोन कॉल्स पर की गई. 16 अप्रैल को 16 हजार 983 फोन कॉल्स दर्ज किये गये और 15 हजार 796 लोगों की मदद की गई.

जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अब तक भोजन संबंधी 54 हजार 4, राशन संबंधी एक लाख 55 हजार 708, दवा संबंधी 20 हजार 748 और अन्य 45 हजार 891 समस्याओं की जानकारी मिलते ही तुरंत मदद की गई है.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 आम नागरिकों और सभी जरूरतमंदों के लिये मददगार साबित हुआ है. राज्य सरकार के मुताबिक इस नम्बर पर अब तक 2 लाख 77 हजार 81 लोगों को फोन करने पर भोजन, राशन, दवा, परिवहन और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है. सीएम हेल्पलाइन किसानों के लिए भी मददगार साबित हो रही है.

इस पर अब तक किसानों की फसल कटाई, फसल परिवहन जैसी 730 समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया है, जनहेतु-जनसेतु 181 पर औसतन 16 हजार फोन कॉल रोजाना दर्ज किए जा रहे हैं. 15 अप्रैल को 17 हजार 580 फोन कॉल्स दर्ज किए गए, जिनमें से 17 हजार 432 लोगों की जरूरत और मदद फोन कॉल्स पर की गई. 16 अप्रैल को 16 हजार 983 फोन कॉल्स दर्ज किये गये और 15 हजार 796 लोगों की मदद की गई.

जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अब तक भोजन संबंधी 54 हजार 4, राशन संबंधी एक लाख 55 हजार 708, दवा संबंधी 20 हजार 748 और अन्य 45 हजार 891 समस्याओं की जानकारी मिलते ही तुरंत मदद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.