भोपाल। राजधानी भोपाल सहित लगभग पूरे प्रदेश में 9 जून से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि निसर्ग तूफान के जाने के बाद प्रदेश में थोड़ी बहुत नमी बची हुई है, साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में हल्के तूफान के साथ अभी भी बौछारें पड़ रही हैं. आने वाले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो रहा है, इन 24 घंटों के बीच और प्रभावशाली हो जाएगा. 9 जून के बीच ये कम दबाव का क्षेत्र और अधिक मजबूत होने के बाद तेलंगना, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा के दक्षिणी हिस्सों के तट से मानसून प्रवेश करेगा, उसके बाद 10 जून से मानसून की गतिविधियां और तेज होंगी. वही आंध्रप्रदेश, तेलंगना, कर्नाटक के कुछ बचे हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में 12 जून तक मानसून आने की संभावना है.
मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभाग सहित प्रदेश के कई हिस्सों में 11 जून के बाद बारिश की संभावना है. मध्यप्रदेश में जून के दूसरे सप्ताह में मानसून की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी, 17 जून के आसपास प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में मानसून आने की संभावना है. भोपाल के मौसम की बात करें तो मंगलवार को भोपाल का मौसम सामान्य रहा. इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल-जबलपुर संभागों के जिलों और रीवा, सागर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है.